Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'टाइम मैनेजमेंट और सही रूटीन से मिला लक्ष्य', UPSC में डॉ. अपाला मिश्रा को 9वीं रैंक,

गाजियाबाद यूपीएससी परीक्षा के फाइनल परिणाम में गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 के ओलिव काउंटी में रहने वालीं डॉ. अपाला मिश्रा ने नौवीं रैंक...

गाजियाबाद यूपीएससी परीक्षा के फाइनल परिणाम में गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-5 के ओलिव काउंटी में रहने वालीं डॉ. अपाला मिश्रा ने नौवीं रैंक हासिल की। डॉ. अपाला के पिता अमिताभ मिश्रा आर्मी में कर्नल और बड़े भाई अभिलेख मेजर हैं। माता अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी फैकल्टी में प्रफेसर हैं। डॉ. अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून और 11वीं व 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की। 2017 में हैदराबाद से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कर अपाला डॉक्टर बनीं। डॉ. अपाला ने बताया कि 2018 से उन्होंने घर पर ही रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। 2020 में तीसरी बार परीक्षा दी। जनवरी 2021 में मेन्स दिया। अगस्त में उनका इंटरव्यू हुआ। तीसरी बार की तैयारी और परिश्रम रंग लाया और उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली। टाइम मैनेजमेंट काम आया अपाला की मां अल्पना मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर होने के कारण वह स्वास्थ्य का महत्व समझती हैं। सेहत पर ध्यान देने के साथ ही अपाला का टाइम मैनेजमेंट भी काम आया। अपाला का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। मेरा रूटीन प्रतिदिन तय समय पर उठना, थोड़ी एक्सरसाइज और हेल्दी खाने के साथ 7 से 8 घंटे पढ़ने का लक्ष्य रहता था। छात्रों को संदेश डॉ. अपाला ने छात्रों को संदेश दिया कि आत्मविश्वास बनाए रखें। निरंतर परिश्रम का लक्ष्य रखें। किसी भी उड़ान के लिए हौसला बहुत जरूरी है। अपाला का कहना है कि अब देश की आवाज बनकर देश हित में काम करना चाहती हैं। वह देश में भ्रष्टाचार और कुरीतियों को दूर करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि समाज के दायित्व को समझती हैं और इसके लिए ही आगे काम करेंगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CJEIxh
https://ift.tt/39B7rId

No comments