Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

UPSC CSE-2020 Results: 13वीं रैंक पर रहे गौरव ने 2 महीने पहले RAS में हासिल की थी 12वीं रैंक

चूरू/जयपुर राजस्थान में चूरू के गौरव बुडानिया ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। गौरव ने शुक्रवार को जारी संघ लोक सेवा आयोग की ...

चूरू/जयपुर राजस्थान में चूरू के गौरव बुडानिया ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। गौरव ने शुक्रवार को जारी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 (UPSC Main Exam Result 2020: ) में 13वीं रैंक हासिल की है। गौरव बुडानिया () ने 2 महीने पहले ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (RAS 2018) में भी सफलता का परचम लहराया था। उस परीक्षा में गौरव की 12वीं रैंक थी। अध्यापक पिता का सपना किया साकार गाैरव के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने पिता कबीरसर-चूरू के वरिष्ठ अध्यापक रामप्रताप सिंह बुडानिया का सपना साकार किया है। गौरव ने आईआईटी (बीएचयू) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। गौरव अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार काे दिया है। JEE Mains में सफलता के बाद आईआईटी में मिला एडमिशन गौरव बुडानिया ने बताया 11वीं में आईआईटी जेईई की तैयारी शुरू की थी। 12वीं के साथ जेईई मेंस में चयन हो गया और इसके बाद उनका एडमिशन आईआईटी (बीएचयू) में हुआ। वहां से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा परिक्षाओं की तैयारी भी जारी रखी। ये हैं 10 टॉपर के नाम1 शुभम कुमार 2 जागृति अवस्थी 3 अंकिता जैन 4 यश जालुका 5 ममता यादव 6 मीरा को 7 प्रवीण कुमार 8 जीवनी कार्तिक नागजीभाई 9 अपाला मिश्रा 10 सत्यम गांधी


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lY0lmY
https://ift.tt/3AJ115C

No comments