पटना कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी को दूर करने में बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' बड़ा कदम साबित हो र...
पटना कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी को दूर करने में बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' बड़ा कदम साबित हो रही है। बिहार में बड़े कल-कारखाने लाने में नाकाम साबित हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना के तरत लघु और कुटीर उद्योग के जरिए लोगों को रोजगार देने की कोशिश में हैं। के तहत लोन के लिए आए आवेदनों से साबित हो रहा है कि बिहार के लोग भी स्वरोजगार में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है। इसमें से सरकार पांच लाख रुपये माफ कर देगी। बाकी के पांच लाख रुपये 84 किस्तों में सरकार को रिटर्न करना होगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले https://ift.tt/3w1GjMd वेबसाइट को लॉगिन करें
- पंजीकरण टैब पर क्लिक करें, यहां आपको रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहला नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम भरें, फिर ईमेल आईडी, लिंग, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवेदन का प्रकार भरें (यहां आपको अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला उद्यमी, युवा उद्यमी)।
- इतना कुछ भरने के बाद OTP प्राप्त करें। OTP आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
- चार अंकों का OTP भरने के बाद इसे सत्यापित करें।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसपर लिखा होगा यहां लॉगिन करें। यहां आप अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। यह पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा।
- अब आपके स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा। जहां आपको आपका पंजीकरण संख्या भी लिखा होगा। इस फॉर्म में आपको कई कॉलम की जानकारी भरनी होगी। व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, पारिवारिक विवरण, संगठन का विवरण, परियोजना का विवरण, वित्त विवरण, बैंक विवरण, दस्तावेज विवरण और सेटिंग्स में जाकर फाइनल सबमिट करना है।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसका फाइनल कॉपी अपने पास Save कर लें, हो सके तो प्रिंटआउट निकालकर भी अपने पास रख लें।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करते ही आपको एक फाइनल रसीद मिल जाएगा। इसका भी एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
- आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन लॉगिन करके चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार्य हुआ है या नहीं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2YHxEmn
https://ift.tt/3oSbCZ4
No comments