Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जगुआर, ऑडी से चोरी, 11 राज्यों में वॉन्टेड... इस चोर के कारनामे सुन रह जाएंगे दंग

गाजियाबाद हवाई जहाज, जगुआर और ऑडी कार से सिर्फ हाईप्रोफाइल लोग ही नहीं चलते। अब चोर भी वारदात करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। कविनग...

गाजियाबाद हवाई जहाज, जगुआर और ऑडी कार से सिर्फ हाईप्रोफाइल लोग ही नहीं चलते। अब चोर भी वारदात करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। कविनगर पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की जूलरी के साथ एक ऐसे ही हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है जो हवाई जहाज, जगुआर और ऑडी कार से सिर्फ बड़े लोगों के घरों में ही चोरी करने जाता था। वह कभी रेकी करके वारदात को अंजाम नहीं देता है, बल्कि सीधे घरों में जाता है और चोरी करके फरार हो जाता है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि एक पत्नी के अलावा उसकी चार गर्लफ्रेंड भी हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में रहती हैं। वारदात के बाद वह इनके ही घरों में छिपा करता है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस शातिर चोर का नाम इरफान है और वह 11 राज्यों में मोस्ट वॉन्टेड है। इरफान करीब 11 साल से चोरी कर रहा है। इसने दिल्ली, पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, गोवा, राजस्थान, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में चोरी की है। हाईप्रोफाइल लोगों के घर में की चोरी पुलिस के अनुसार, इरफान से पूछताछ में पता चला है कि वह चोरी के लिए हाईप्रोफाइल व बड़े पैसे वाले लोगों के घरों को ही चुनता था। उसने कुछ महीने पहले गाजियाबाद कविनगर में प्रदेश के राज्यमंत्री के आवास के पास ही एक कारोबारी के घर से करोड़ों की चोरी की थी। इस वारदात से पहले उसने गोवा में राज्यपाल के घर के पास एक बड़े कारोबारी के घर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दिल्ली में जज समेत कई अन्य हाईप्रोफाइल लोगों के घरों में वारदात को अंजाम दे चुका है। वह चोरी के बाद खाली हाथ जगुआर या ऑडी जैसी कार में बैठकर कर निकल जाता था। चोरी के सामान को गैंग के दूसरे लोग लेकर बाद में आते थे। चोरी के बाद सामान को ठिकाने लगाने के लिए इसने कुछ लोगों की टीम बना रखी है। ऐसे आया पकड़ में इरफान की तलाश गाजियाबाद पुलिस पिछले 2 महीने से कर रही थी। दरअसल 2 महीने पहले इसने कविनगर में फैक्टरी संचालक कपिल गर्ग की कोठी में करीब 1.5 करोड़ की चोरी की थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इसकी पत्नी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से जगुआर, स्कॉर्पियों कार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया था। इरफान तब से ही फरार चल रहा था। इसकी तलाश में कई टीमें लगी थीं। रविवार को सूचना मिलने के बाद इरफान को आरडीसी से गिरफ्तार कर लिया गया। गांव में बना रखी है रॉबिनहुड जैसी इमेज, इसी के सहारे बचने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी इरफान बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। उसने अपने गांव व उसके आसपास के इलाकों में रॉबिनहुड जैसी इमेज बना रखी है। उसने अपने गांव के आसपास के 7 गांवों में 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके सड़कें बनवा रखीं हैं। इसके अलावा वह वहां गरीब लोगों का इलाज और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी भी कराता है। इन सब काम के जरिये उसने आसपास के इलाके में अपना अच्छा प्रभाव बना रखा है। इसका इस्तेमाल वह पुलिस से बचने में करता है। जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही आरोपी की पत्‍नी दरअसल कविनगर में चोरी के बाद जांच करते हुए पुलिस की टीम जब इसे गिरफ्तार करने दो महीने पहले इसके गांव गाढ़ा जोगिया पहुंची थी तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था। इस वजह से पुलिस को वापस आना पड़ा था। बाद में स्थानीय पुलिस की मदद से गाजियाबाद पुलिस ने इसकी पत्नी समेत गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसकी पत्नी गिरफ्तार होने के बाद वहां से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है। हाल ही में उसने इसके लिए जमानत भी ली है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3px7RIG
https://ift.tt/3b9kyB3

No comments