किरणपाल राणा, गाजियाबाद यूपी के गाजियाबाद में तालाबों की हालत किसी से न छुपी है। कहीं कूड़े से पटे हैं तो कहीं जलकुंभी ने ढंक रखा है। दम ...
किरणपाल राणा, गाजियाबाद यूपी के गाजियाबाद में तालाबों की हालत किसी से न छुपी है। कहीं कूड़े से पटे हैं तो कहीं जलकुंभी ने ढंक रखा है। दम तोड़ते तालाबों के इसी दर्द को रामवीर तंवर ने महसूस किया। रामवीर गाजियाबाद में पॉन्ड मैन के रूप में पहचाने जाते हैं। आखिरी सांस गिन रहे इन तालाबों को जीवनदान देने में टीम के साथ जुट गए। टीम की मेहनत रंग लाई। कुछ ही वक्त में 15 तालाब साफ पानी से लबालब हो गए। जलकुंभी भी हट गई और कूड़े का नामोनिशान न रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रामवीर तंवर की तारीफ की। रामवीर मिकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। ऊंची पोस्ट तक पहुंचे। सैलरी भी बढ़िया थी। लेकिन, जब भी तालाब देखते परेशान हो जाते। जलकुंभी और कूड़े से पटे तालाबों को फिर साफ पानी से लबालब करने का ख्वाब देखने लगते। यही ख्वाब था, जिसने रामवीर को नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। फिर अपनी एक टीम बनाई और तालाबों की सफाई में जुट गए। पीएम की तारीफ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रामवीर की सराहना में ट्वीट किया। 46 तालाबों को और करेंगे साफ नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के 15 तालाबों को रामवीर के सहयोग से साफ किया जा चुका है। रईसपुर के 4 तालाब साफ कर 4 करोड़ लीटर पानी बचाया गया। नायफल के तालाब को साफकर 2 करोड़ लीटर पानी बचाया। बयाना और नूरनगर के तालाब से 5 लाख लीटर, मकनपुर के तालाब से ढाई करोड़ लीटर और मोरटा के तालाब से करीब साढ़े 3 करोड़ लीटर पानी बचाया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि रामवीर का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है। शहरी इलाकों में अभी 46 औ तालाबों को साफ करने का प्लान है। ...और इस तरह गाजियाबाद के हो गए रामवीर गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रामवीर तालाबों को जीवनदान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई ऐसे तालाबों को फिर से पानी से लबालब करने का करिश्मा किया था। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जब गाजियाबाद आए तो उन्हें यहां के तालाबों की हालत का पता चला। कीचड़, कूड़े, जलकुंभी और दुर्गंध से बुरा हाल था। तब उन्होंने रामवीर से संपर्क किया। रामवीर से कई दौर की बातचीत हुई। फिर उनकी टीम नगर निगम के साथ मिलकर तालाबों को संवारने में जुट गई। अब गाजियाबाद में रामवीर को पॉन्ड मैन के रूप में नई पहचान मिल चुकी है। योगी और मोदी ने भी की तारीफ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने रामवीर तंवर को 'पॉड्स मैन' नाम से संबोधित कर उनकी जल संरक्षण मुहिम को एक मिसाल बताया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामवीर तंवर को ट्वीट कर उनकी जल संरक्षण मुहिम को प्रेरणा बताया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही पॉड्स मैन ने अपनी इस मुहिम को शुरू किया था। धीरे-धीरे लोग उनसे जुड़ते गए। गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने रामवीर तंवर को फोन कर बधाई दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nt9XGU
https://ift.tt/3jz0Kf8
No comments