विदिशा एमपी के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विदिशा में चार महीने पहले एक महिला का कोरोना से निधन हो गया था। घटन...

विदिशा एमपी के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विदिशा में चार महीने पहले एक महिला का कोरोना से निधन हो गया था। घटना के चार महीने बाद पति भी सदमे में फंदे से झूल गया है। इसके बाद दो साल की मासूम बच्ची पिता के शव के पास बैठकर रोती (Girl Crying Near Father Body) रही है। सुबह में लोगों को जानकारी मिली तो पुलिस को घटना की खबर दी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बक्सरिया मोहल्ले की है। यहां रहने वाले प्रदीप अहिरवार ने फांसी लगा ली है। प्रदीप अपने परिवार से अलग पत्नी के साथ रहता था। मई में कोरोना से पत्नी का निधन हो गया है। पत्नी के निधन के बाद से मृतक अपनी बेटी के साथ अकेले रहता था। शनिवार की रात उसने घातक कदम उठा लिया है। रविवार की सुबह मृतक का भाई वहां किसी काम से पहुंचा। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला। कमरे से रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा तो भाई पंखे से लटका हुआ है। मृतक के भाई ने इसके बाद अपने चाचा को घटना की जानकारी दी। फिर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और लोगों पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को ऊपर से उतारा। उसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं, बच्ची को परिवार के लोग ले गए हैं। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनमोल है जिंदगी जिंदगी अनमोल है। अगर आपको भी पड़ोसी, परिवार, रिश्तेदार, मित्र या अन्य किसी भी व्यक्ति के बारे में थोड़ा सा भी शक हो कि वो मानसिक रूप से टूट रहा है तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। उसे जीवन के मूल्य के बारे में समझाएं, हौसला दें, प्रेरणा दें। लेकिन, इतने से भी काम नहीं चलेगा। अगर लगे कि व्यक्ति डिप्रेसन में चला गया है तो एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाकर उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंस (NIMHANS) के संपर्क में लाने की भरपूर कोशिश करें। वो निम्हास के हेल्पनाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है। उसे डॉक्टर जरूरी सलाह देंगे। हेल्पलाइन नंबरः 08046110007। एमपी में लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर 0755-4092552 शिकायत कर सकते हैं
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DsHLdF
https://ift.tt/3uXNGUY
No comments