Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड, नोएडा में नहीं थम रहा वायरल बुखार, अथॉरिटी ने फॉगिंग में लगाई 14 टीम

नोएडा डेंगू, मलेरिया को रोकने के लिए नोएडा अथॉरिटी पिछले तीन महीने से अभियान चला रही है। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक जन स्वास्थ्य विभाग...

नोएडा डेंगू, मलेरिया को रोकने के लिए नोएडा अथॉरिटी पिछले तीन महीने से अभियान चला रही है। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक जन स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव का पूरे शहर में अभियान चलाने के लिए शेड्यूल जारी किया हुआ है। फॉगिंग के लिए हर दिन सेक्टर व गांव एरिया में 14 टीमें निकल रही हैं। एंटी लार्वा छिड़काव के लिए सोमवार से शनिवार तक हर हफ्ते का अलग-अलग क्षेत्र का प्लान बना हुआ है। किसी को फॉगिंग या एंटी लार्वा के छिड़काव न होने की शिकायत है तो अथॉरिटी के जन स्वास्थ्य विभाग की 9717080605 वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है। 1260 घंटे फॉगिंग का रेकॉर्ड यूपी के जितने भी नगर पालिका, नगर निगम, औद्योगिक विकास प्राधिकरण हैं, उनमें सबसे ज्यादा फॉगिंग का रेकॉर्ड ग्रेनो अथॉरिटी के नाम है। 5 सितंबर से फॉगिंग का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ वह अक्टूबर में भी जारी है। शनिवार तक ग्रेनो अथॉरिटी की टीम ने 1260 घंटे फॉगिंग करने का रेकॉर्ड कायम किया है। 14 टीमों के साथ 5 बड़ी मशीनें फॉगिंग में कुल 14 टीमों के साथ 5 बड़ी मशीनें भी उतारी गई हैं। 12 टीम रोज तीन से चार घंटे के हिसाब से एक दिन में विभिन्न सेक्टर व सोसायटी में 36 से 40 घंटे फॉगिंग कर रही हैं। ग्रेनो के जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम सलिल यादव बताते हैं कि फॉगिंग करने वाली टीम पर जीपीएस के साथ नजर रखी जा रही है। डेंगू के साथ मलेरिया, टाइफाइड का भी कहर अस्पतालों के बेड बुखार और डेंगू मरीजों से भरे हैं। इस बीच मलेरिया, टाइफाइड का कहर भी लगातार जारी है। शनिवार को भी जिला अस्पताल की ओपीडी में अधिक भीड़ रही। दवा लेने आए अधिकतर मरीज बुखार के थे। नोएडा के जिला अस्पताल में दवा लेने आईं रामकली को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है। वहीं गढ़ी चौखंडी में रहने वाले रोहित भी बुखार की दवा लेने आए थे। रोहित ने बताया कि उन्हें पिछले 5 दिन से बुखार आ रहा है। दवाई ली थी लेकिन फायदा नहीं हुआ। 30 पर्सेंट बेड बुखार के मरीजों से भरे चाइल्ड पीजीआई की कार्यवाहक निदेशक डॉ. ज्योत्सना मदान ने बताया कि अस्पताल में बुखार के बच्चे लगातार आ रहे हैं। बच्चों में डेंगू की समस्या लगने पर जांच की जाती है। आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. सुनील अवाना ने बताया कि निजी अस्पतालों में अभी भी बुखार के मरीजों से 30% बेड भरे हुए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ltIu8w
https://ift.tt/3FxbCDv

No comments