ग्रेटर नोएडा यूपी के ग्रेटर नोएडा में उधारी न चुकाने पर एक सूदखोर ने बुधवार देर रात युवक को अपहरण कर बंधक बना लिया। देर रात तक घर नहीं पह...
ग्रेटर नोएडा यूपी के ग्रेटर नोएडा में उधारी न चुकाने पर एक सूदखोर ने बुधवार देर रात युवक को अपहरण कर बंधक बना लिया। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर पीड़ित की पत्नी ने 112 पर कॉल कर पति के अपहरण की सूचना दी। मामले में गुरुवार के दिन नामजद पर सूदखोरी और अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बंधक युवक को सकुशल बरामद किया है। बुधवार देर रात अपने ऑफिस से घर सेक्टर गामा-2 जा रहे युवक राजू कुमार को विनोद उर्फ शरद नागर ने उधारी न चुकाने पर रास्ते से अपहरण कर लिया। देर रात घर न पहुंचने पर पीड़ित की पत्नी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की पत्नी ने थाना बीटा-2 में नामजद विनोद उर्फ शरद नागर पर उधारी न चुका पाने पर पति के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके गांव इमलिया, थाना क्षेत्र ईकोटेक-1 से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के बार पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने बंधक युवक को बरामद किया। आरोपी ने युवक को अपने गामा-2 स्थित ऑफिस में बंधक बना रखा था। 1 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे राजू कुमार ने आरोपी विनोद उर्फ शरद नागर से एक लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। पीड़ित ने कुछ रकम वापस कर दी थी। ब्याज के 50 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर युवक को बंधक बनाया। पूछताछ में अपहरण के दौरान उपयोग की गई कार से युवक का मोबाइल भी बरामद किया। आरोपी पर साहूकारी का कोई भी लाइसेंस नहीं है। लोगों को 5 प्रतिशत की ब्याज पर पैसा देकर दबंगई के साथ उनको वसूलता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C9lGkc
https://ift.tt/3GcPv5K
No comments