गाजियाबाद गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कार्नेशिया सोसायटी के 25वें फ्लोर से गिरकर हुई जुड़वां भाइयों की मौत हो गई थी। इस...
गाजियाबादगाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड कार्नेशिया सोसायटी के 25वें फ्लोर से गिरकर हुई जुड़वां भाइयों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब पुलिस मोबाइल फोन की जांच कर रही है। हादसे के बाद से परिवार किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। परिवार से मिलने गए कुछ लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद सूर्य और सत्य की मां राधा को संभालने का प्रयास किया रहा है, वह बार-बार चांद की बात कर रो रही है। वह हर वक्त बालकनी की तरफ देखती रहती है। पुलिस टीम अभी परिवार को सामान्य होने का इंतजार कर रही है। दोनों बच्चों का सोमवार को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि एक टीम मौके पर गई थी। लोगों से बात कर डिटेल ली जा रही है। हालांकि, अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि 17 अक्टूबर की रात दोनों भाई करीब 1 बजे नीचे गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। बालकनी में चेयर और उसके ऊपर पाटा रखा हुआ मिला था। मोबाइल की हिस्ट्री नहीं होने पर शक पुलिस मामले में मोबाइल की जांच कर रही है। हादसे के बाद ही 2 मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया था। अब इन मोबाइल की जांच के लिए के लिए सर्विलांस सेल और साइबर सेल को लगाया गया है। यह टीम अपने स्तर पर जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर दोनों मोबाइल को फरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा। वहीं, सोमवार को विजयनगर थाने के साथ टेक्निकल टीम भी मौके पर गई और उसने हादसे के संबंध में जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मुआयना किया है। मंगलवार को भी एक टीम मौके पर जाएगी। जरूरत पड़ने पर हादसे का डेमो भी किया जा सकता है। सोसायटी में आकर थे खुश सोसायटी के लोगों ने बताया कि भले ही परिवार रिजर्व नेचर का हो, लेकिन इस सोसायटी में आने के बाद खुश थे। हालांकि वे किसी से बोलते नहीं थे। दोनों का सोसायटी के पास ही एडमिशन करवाया गया था। दोनों कोरोना काल में घर में रहकर ही पढ़ाई करते थे। सोसायटी के कई लोग परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार का दुख बांटने का प्रयास किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aUM05m
https://ift.tt/3b5yNHn
No comments