Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

4 महीने पहले हुई थी शादी, किसानी झंडा लेकर गए थे बारात में, बहुत याद आएंगे शहीद गज्जन सिंह

जालंधर सोमवार की सुबह देश के लिए एक बुरी खबर लेकर आई जब जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मातृभूमि की रक्षा में जुटे हमारे 5 जवान शहीद हो गए।...

जालंधर सोमवार की सुबह देश के लिए एक बुरी खबर लेकर आई जब जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मातृभूमि की रक्षा में जुटे हमारे 5 जवान शहीद हो गए। पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) के अलावा 4 अन्य जवान शहीद हुए। इनमें जसविंदर सिंह, मनदीप सिंह, सरज सिंह, गज्जन सिंह और वैशाख एच शामिल हैं। सेना ने भी ताबड़तोड़ अभियान चलाकर 24 घंटे के भीतर ही इन जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। सेना ने कश्मीर में बीते 24 घंटे के अंदर 3 मुठभेड़ को अंजाम दिया और कुल 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। 4 महीने पहले हुई थी शादी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए गज्जन सिंह पंजाब के रुपनगर में परचंदा गांव के रहने वाले थे। गज्‍जन सिंह सेना की 23 सिख रेजिमेंट में तैनात थे। अभी 4 महीने पहले ही तो उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्‍नी का नाम हरप्रीत कौर है। बताया जा रहा है कि कल यानी 13 अक्टूबर को वह 10 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव आने वाले थे, लेकिन अफसोस कि अब उनके घरवालों का यह इंतजार कभी खत्म नहीं हो पाएगा। शादी में किसानी झंडा लेकर गए थे गज्जन सिंह 4 महीने पहले जब हुई थी तो वह अपनी बारात में किसानी झंडा लेकर गए थे। लोग बताते हैं कि गज्जन अपनी दुलहन हरप्रीत कौर को ट्रैक्टर पर लेकर आए थे। गज्जन सिंह अपने 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके तीनों बड़े भाई खेती किसानी का ही काम करते हैं। आज घर पहुंचेगा गज्जन का पार्थिव शरीर जानकारी के मुताबिक, का पार्थिव शरीर आज उनके गांव परचंदा में पहुंचेगा। उनकी माता को अभी गज्जन की शहादत के बारे में बताया नहीं गया है क्योंकि वह बीमार रहती हैं। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गज्जन सिंह और बाकी के अन्य 4 जवानों को यह देश कभी भूल नहीं पाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DrtPR8
https://ift.tt/3BxWEuR

No comments