महाराजगंज भारतीय सीमा में नेपाल के विमान के दाखिल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नेपाल से सटे बिहार के महाराजगंज जिले के ...
महाराजगंज भारतीय सीमा में नेपाल के विमान के दाखिल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नेपाल से सटे बिहार के महाराजगंज जिले के सोनौली कस्बे के ऊपर नेपाल का विमान काफी देर तक मंडराता रहा और थोड़ी देर वापस लौट गया। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के भैरहवा गौतम बुद्ध एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान वहां का एक विमान भारतीय सीमा में करीब 400 मीटर अंदर तक घुस आया। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। भैरहवा स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट दर्शन धीमरे ने बताया कि खराब मौसम और लैंडिंग सिग्नल न मिलने से इस तरह की समस्या आती है। जब कभी उत्तर दिशा में मौसम खराब होता है तो प्लेन को लैंडिंग के लिए दक्षिण से आना होता है। विमान के सुरक्षित घुमाव के लिए भारतीय सीमा में जाना पड़ता है। वहीं, नेपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि भैरहवा एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंडिंग के लिए करीब 4 किमी का दायरा चाहिए। दक्षिण दिशा में महज तीन किलोमीटर दूरी पर ही भारत की सीमा पड़ती है, इसलिए मजबूरीवश विमान को भारतीय सीमा में प्रवेश करना पड़ता है। प्लेन का पायलट गोरखपुर, वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से परमिशन लेकर भारतीय एरिया में उड़ान करता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vlQlYK
https://ift.tt/3BSTH8j
No comments