नोएडा दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का झांसा द...

नोएडा दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत सेक्टर 39 थाने में दर्ज कराई है। पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 99 में रहते हैं। उनके पास प्राइवेट कंपनी का इंटरनेट कनेक्शन है। पिछले कुछ दिनों ने उनके इंटरनेट की स्पीड कम आ रही थी। इसको लेकर उन्होंने संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी। इसके कुछ देर बाद एक नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को संबंधित कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का झांसा दिया। बातों में उलझा ले ली खाते की जानकारी इस दौरान जालसाज ने उनसे उनके खाते की जानकारी ले ली। फिर पीड़ित के खाते से पचास हजार रुपये से ज्यादा की रकम निकाल लिये। जब पुरुषोत्तम के मोबाइल पर मेसेज आया तो ठगी का पता चला। उन्होंने आरोपी के नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। टेलीकॉल कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायतइसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने संबंधित टेलीकॉल कंपनी के खिलाफ भी पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nzSexC
https://ift.tt/3mlWH7S
No comments