श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी एक दुकानदार को मारने ...

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी एक दुकानदार को मारने जा रहा था। मारे गए आंतकी की पहचान कर ली गई है। उसके पास से पिस्तौल और ग्रेनेड समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में चेरदारी के पास हुई। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी एक दुकानदार को निशाना बनाने जा रहा था। उससे पहले ही उसे मार गिराया गया। लोडेड मैगजीन भी बरामद पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी बिहार के दो नागरिकों की हत्या में शामिल था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। गुलजार के साथ मिलकर की थी हत्या पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है। जावेद और गुलजार ने मिलकर बिहार के दो मजदूरों की हत्या की थी। गुलजार को सुरक्षाबलों ने 20 अक्टूबर को मार गिराया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jMdwH8
https://ift.tt/3Cpl3mv
No comments