Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आम्रपाली के लापता 6570 बायर्स की लिस्ट जारी, फ्लैट पर दावेदारी के लिए दिया गया 15 दिन का समय

नोएडा आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में 6570 लापता बायर्स की लिस्ट कोर्ट रिसीवर ने जारी कर दी है। ये ऐसे खरीदार हैं जिन्होंन...

नोएडा आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में 6570 लापता बायर्स की लिस्ट कोर्ट रिसीवर ने जारी कर दी है। ये ऐसे खरीदार हैं जिन्होंने कस्टमर डेटा में अपनी डिटेल अपडेट नहीं की है या फिर बकाया जमा कर फ्लैट का पजेशन लेने में रुचि नहीं ले रहे हैं। कोर्ट रिसीवर की वेबसाइट के साथ कई प्रमुख अखबारों में विज्ञापन के रूप में लिस्ट छपी है। लिस्ट सार्वजनिक होने के साथ ही लोगों को निर्देशत किया गया है कि अगर वह अगले 15 दिन में अपने फ्लैट का क्लेम करने के लिए सामने नहीं आते हैं या किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करते हैं तो उनका फ्लैट आवंटन निरस्त माना जाएगा। दूसरे चरण की है लिस्ट बता दें कि पिछले दिनों नोएडा के ऐसे 1800 बायर्स की लिस्ट सार्वजनिक की गई थी। इनमें से करीब 1400 बायर्स ने निर्धारित समय तक दावेदारी कर दी थी और कई करोड़ का बकाया भी बायर्स ने जमा किया था। बुधवार को जो लिस्ट जारी हुई है उसमें ग्रेटर नोएडा के प्रॉजेक्टों के बायर्स हैं। यह दूसरे चरण की लिस्ट जारी की गई है। कस्टमर डाटा अपडेट करें अपने फ्लैट की दावेदारी के लिए लिस्ट में शामिल बायर्स को 15 दिन का समय दिया गया है। सबसे पहले कोर्ट रिसीवर की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर डेटा में अपडेट करें। यदि पहले से कस्टमर डेटा अपडेट कर रखा है और फिर भी लिस्ट में नाम है तो आपने दस्तावेजों के साथ कोर्ट रिसीवर की टीम से संपर्क करें। साथ ही जिन लोगों के फ्लैट एनबीसीसी ने तैयार कर दिए हैं और बावजूद इसके वह बकाया जमा कर फ्लैट का पजेशन लेने नहीं आ रहे हैं उनके फ्लैट नंबर भी इस लिस्ट में दिए गए हैं। ऐसे लोगों को भी कोर्ट रिसीवर की टीम ने संपर्क करना होगा। सेक्टर-62 में आम्रपाली के पुराने कार्यालय में करें संपर्क अभी तक कोर्ट रिसीवर की टीम सेक्टर-76 स्थित एनबीसीसी के कार्यालय में बैठती थी लेकिन पिछले सप्ताह से सेक्टर-62 स्थित आम्रपाली ग्रुप के पुराने कारपोरेट ऑफिस में टीम ने बैठना शुरु कर दिया है। जिसे भी अपने फ्लैट की दावेदारी के लिए कोर्ट रिसीवर की टीम से संपर्क करना है वह अपने सभी दस्तावेजों के साथ जाकर टीम से मिले और अपने फ्लैट की दावेदारी करे। दस्तावेज हैं तो मिलेगा फ्लैट का हक लिस्ट में आपके फ्लैट का भी नंबर है तो परेशान न हों। आम्रपाली के कस्टमर डेटा में कई तरह की गड़बड़ियां है। कुछ लोगों के फ्लैट नंबर बिना किसी वजह के भी लिस्ट में हो सकते हैं। इसलिए पहले टीम से मिलकर मसले को स्पष्ट कर लें। उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EnlTkj
https://ift.tt/3bkAjoS

No comments