Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

दिल्‍ली के दरोगा को गोलियों से भून डाला था, डाकू गौरी पर थे 60 से ज्‍यादा मुकदमें

चित्रकूट उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में आतंक का पर्याय बने डाकू गौरी यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। गौरी पर उत्तर प्रदेश ...

चित्रकूट उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में आतंक का पर्याय बने डाकू गौरी यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। गौरी पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, लूटपाट, अपहरण, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में 60 मुकदमें दर्ज थे। उस पर सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। 20 साल से इलाके में बेखौफ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला गौरी यादव स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस ने पाला-पोसा? चित्रकूट और आसपास के जिलों में कई दशकों से गौरी यादव ने आतंक मचा रखा था। बताते हैं कि साल 2001 में यादव ने जरायम की दुनिया में कदम रखा था। धीरे-धीरे वह इलाके में डकैतों का सरगना बन गया था। यह भी कहा जाता है कि गौरी यादव को पुलिस ने अपने फायदे के लिए पाला-पोसा था। बाद में वह पुलिस विभाग के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया। लाख कोशिशों के बाद भी चित्रकूट पुलिस गौरी यादव का न तो खात्मा कर सकी थी और न ही उसे पकड़ ही पाई थी। दिल्ली पुलिस के दरोगा की हत्या गौरी यादव को साल 2008 में एकाउंटर के बाद जेल भेजा गया था। 2 साल बाद जब वह छूटकर आया तब उसने फिर डकैती शुरू कर दी। साल 2013 में दिल्ली पुलिस की एक टीम उसके गांव बिलहरी में दबिश देने गई थी। इस दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने सरकारी रिवॉल्वर भी लूट लिया। इलाके में गौरी के आतंक और क्रूरता की इंतेहा हो गई थी। साल 2016 की बात है। बिलहरी गांव में ही गौरी ने 3 ग्रामीणों को बिजली के खंभे से बांधकर गोली मार दी। ग्रामीणों को जिंदा जलाया इसके एक साल बाद 2017 में गौरी ने कुलहुआ के जंगल में एक ही गांव के रहने वाले 3 लोगों को जिंदा जला दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौरी यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। गौरी यादव के आंतक और गंभीर आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए यूपी पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया था। सढ़े 5 लाख का था इनाम पुलिस विभाग ने गौरी पर रखे इनाम की राशि भी बढ़ाने के लिए सरकार के प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद से गौरी पर 5 लाख रुपये का इनाम था। साढ़े 5 लाख का इनामी बन चुके गौरी यादव पर यूपी-एमपी में 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। शुक्रवार को पुलिस को आखिरकार गौरी यादव का खेल खत्म करने में कामयाबी मिल ही गई। चित्रकूट में शनिवार तड़के 3.30 बजे एसटीएफ की एक टीम का गौरी यादव गैंग से एनकाउंटर हुआ। इस दौरान गौरी यादव को पुलिस ने मार गिराया। एसटीएफ को मौके से एके-47 समेत कई असलहे बरामद हुए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3w6mfZW
https://ift.tt/3BtZRug

No comments