Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान: होमवर्क ना करने पर दी बड़ी सजा, निजी स्कूल के शिक्षक ने 7वीं के छात्र की पीट-पीटकर कर दी हत्या

चूरू राजस्थान के चुरू जिले के सालासर थानाक्षेत्र के कोलासर गांव में बुधवार दोपहर दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में स...

चूरूराजस्थान के चुरू जिले के सालासर थानाक्षेत्र के कोलासर गांव में बुधवार दोपहर दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में सातवी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीट पीट कर टीचर ने मौत के घाट उतार दिया। 13 वर्षीय बालक का कसूर केवल इतना था कि उसने होमवर्क नहीं किया था। इसकी सजा शिक्षक ने मासूम को मौत के रूप में दी। घटना के बाद गांव कोलासर में सन्नाटा पसरा हुआ है, तो वहीं मासूम के परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शुरू की मामले की तफ्तीशइधऱ सालासर पुलिस ने आरोपी टीचर मनोज को राउन्डअप कर लिया है। सालासर पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रही है।साथ ही मौका नक्शा की कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है। सालासर पुलिस ने राजकीय अस्पताल में मृतक बालक गणेश का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी टीचर मनोज का पिता बनवारीलाल ही गांव में मॉर्डन पब्लिक स्कूल का संचालन करता है। इसी स्कूल में टीचर मनोज ने होमवर्क ना करने पर 13 साल के बालक गणेश की पीट—पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। सालासर पुलिस के मुताबिक कोलासर निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र गणेश गांव कोलासर की निजी शिक्षण संस्थान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। जो दो तीन महीने से स्कूल जा रहा था। गणेश ने अपने पिता को गत 15 दिनों में तीन-चार बार शिकायत की थी, उसका शिक्षक मनोज बेवजह उसके साथ मारपीट करता है। परिजनों को शिक्षक ने कहा- वो मरने का नाटक कर रहा है...बताया जा रहा है कि बुधवार को भी गणेश स्कूल गया था। सुबह करीब सवा नौ बजे विद्यालय से आरोपी शिक्षक मनोज का फोन आया कि गणेश होमवर्क करके नहीं लाया है। इसलिए उसकी पिटाई की गई है, जिससे वह बेहोश हो गया है। पिता जो की खेत गया हुआ था, ने आरोपी शिक्षक से पूछा कि वह बेहोश हुआ है या मर गया। तो आरोपी शिक्षक ने कहा कि वो मरने का नाटक कर रहा है। कुछ समय बाद ओमप्रकाश स्कूल पहुंचा। जहां उसकी पत्नी पहले से ही मौजूद थी। स्कूल के बाकी बच्चे घबराये हुए थे। बच्चों ने बताया कि आरोपी मनोज ने गणेश को बेरहमी से लात घूसों से मारपीट की । साथ ही जमीन पर पटक पटक कर पिटाई की। इस बेरहमी से गणेश लहूलुहान हो गया। तीन भाई बहनों में गणेश मंझला परिजनों के पहुंचने के बाद घायल बालक को सालासर के निजी अस्पताल लेकर गये। यहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश ने आरोपी मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। तीन भाई बहनों में गणेश मंझला था। इसका बड़ा भाई विनोद गांव की सरकारी स्कूल की कक्षा 11 में पढ़ता है। सबसे बड़ी बहन संजू ने पढ़ाई जल्दी ही छोड़ दी थी। गणेश कक्षा प्रथम से ही इसी विद्यालय में पढ़ रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3G9NaIC
https://ift.tt/3B0LY6P

No comments