Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

केंद्रीय मंत्री बघेल के बिगड़े बोल, CM गहलोत पर के खिलाफ किया अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, जानिए क्या कहा...

जयपुर/ उदयपुर राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। वहीं बीजेपी- कांग्रेस दोनों की पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारो...

जयपुर/ उदयपुरराजस्थान में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। वहीं बीजेपी- कांग्रेस दोनों की पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय न्याय-विधि राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ऐसा बयान दिया, जिसमें वो शब्दों की मर्यादा लांघ गए। बघेल ने कहा कि 'एक हजार झूठे जिस दिन मरे होंगे, उस दिन अशोक गहलोत पैदा हुए होंगे।' बघेल यहीं नहीं रूके, चुनावी वादा पूरा करने की बात याद दिलाते हुए उन्होंने यह तक कह डाला कि जिसकी बात में फर्क होता है, उसके बाप में फर्क होता है। आपको बता दें कि बघेल बुधवार को वल्लभनगर के खरसान में चुनाव प्रचार के लिए आए थे। इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बिगड़े बोल सामने आए। घोषणा पत्र याद दिलाते हुए किया जमकर हमला उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट पर चुनाव प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री बघेल ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत को चुनावी घोषणा पत्र पर भी जमकर घेरा। कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बघेल ने कहा कि अशोक गहलोत केवल घोषणा मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उन्हें नया नाम घोषणा गहलोत दे रहा हूं। क्योंकि उन्होंने उनके कार्यकाल में सिर्फ लोक लुभावनी घोषणाएं और कोरे वादे किए गए हैं। सीएम के ओएसडी ने की भर्त्सनाबघेल की गहलोत पर इस टिप्प्णी पर मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री आप माननीय मुख्यमंत्री के लिए इस स्तर के शब्द बोल रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है। लोकतंत्र में आलोचना का तात्पर्य अभद्रता और बेअदबी नहीं है। आपके घटिया और अमर्यादित शब्दों पर आम जन सोचे कि कोरी पब्लिसिटी पाने के लिए और कितना गिरेंगे?


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B11Nu4
https://ift.tt/3DVBAyU

No comments