दौसा राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में कुछ कमरे जर्जर हो गए...
दौसा राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बांदीकुई एसडीएम कार्यालय में कुछ कमरे जर्जर हो गए थे। ऐसे में उनका मरम्मत कराया जा रहा था। मरम्मत के लिए ही मजदूर कमरों की पट्टियां उतार रहे थे। इसी दौरान पट्टियां टूट गई और उनके नीचे मजदूर दब गए। मलबे में 4 मजदूर दबने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद बांदीकुई पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को बांदीकुई अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल सभी मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रामपाल, प्रताप, तीर्थमल, गंगाधर और परसादीलाल स्टोर रूम की पट्टियां उतारने का काम कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। इसमें चार मजदूर घायल हो गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m0sKdi
https://ift.tt/3pkisXw
No comments