भोपाल मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई। जब एक तेज रफ्तार कार ने विसर्जन जुलूस में शामिल 4 ...
भोपाल मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई। जब एक तेज रफ्तार कार ने विसर्जन जुलूस में शामिल 4 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कार ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में रिवर्स करते हुए कार चला रहा है। जिसमें कई लोग इसकी चपेट आ गए। भोपाल के बजरिया इलाके में हुई दर्दनाक घटनाये घटना भोपाल के बजरिया थाना इलाके की है, जहां शनिवार रात करीब 11 बजे के बाद बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही एक शख्स तेज रफ्तार कार लेकर जुलूस में घुस आया, यही नहीं गाड़ी को रिवर्स करते हुए कई लोगों को टक्कर मारते हुए भागने लगा। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रिवर्स करते हुए कार सवार ने लोगों को मारी टक्कर, घटना के बाद हंगामाहालांकि, विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने आरोपी कार वाले को रोकने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन कार सवार रुकने को तैयार नहीं था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को जल्द पकड़ने की बात कही है। दूसरी ओर घटना के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज भी किया है। छत्तीसगढ़ में भी सामने आया था ऐसा ही मामला इससे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर में भी शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया था। जब पत्थलगांव में दशहरे की झांकी के दौरान दुर्गा विसर्जन को जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर थी। ये हादसा भी बेहद दर्दनाक था, जिसमें गाड़ी चला रहे शख्स ने विसर्जन के लिए जा रहे कई लोगों को रौंद दिया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Z21dPV
https://ift.tt/2Xkk3B3
No comments