पटना बिहार विधानसभा भवन का आज शताब्दी समारोह है। मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर राष...
पटना बिहार विधानसभा भवन का आज शताब्दी समारोह है। मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति विधानसभा पहुचेंगे। कार्यक्रम के लिए बिहार विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहां वे कुल एक घंटा 10 मिनट तक रहेंगे। समारोह स्थल पर जाने से पहले विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। 25 फीट ऊंचे इस स्तंभ की स्थापना मुख्य भवन के सौ वर्ष पूरे होने की याद में किया जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद बोधिवृक्ष का पौधा लगाएंगे। शाम में विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास में उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वर कोकिला शरदा सिन्हा समेत कुल 71 कलाकार प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रात्रि भोज का आयोजन होगा। इसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री, विधायक और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C32THe
https://ift.tt/3C32ZyA
No comments