Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पहले तंबू हटाए और फिर 'दिवाली की सफाई' बता पलटी मार गए राकेश टिकैत

गाजियाबाद यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे एनएच -9 पर पुलिस बैरिकेड्स के सामने लगे तंबू गुरुवार को अचानक समेटे जाने लगे। तंबू हटे तो खबर आई कि क...

गाजियाबाद यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे एनएच -9 पर पुलिस बैरिकेड्स के सामने लगे तंबू गुरुवार को अचानक समेटे जाने लगे। तंबू हटे तो खबर आई कि किसान नेता राकेश टिकैत और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अन्य सदस्य रास्ता खाली कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर 2020 नवंबर से धरने पर बैठे किसानों का धरना खत्म होने की अटकलें लगाई जाने लगीं। तंबू को हटाने का मतलब यह था कि यूपी गेट-गाजीपुर बॉर्डर पर हाइवे दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स के कारण बंद है, न कि किसानों के प्रदर्शन की वजह से। यही पॉइंट लेकर किसान सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में सड़कों की नाकेबंदी की सुनवाई के दौरान बहस कर रहे हैं। टिकैत ने ज्यादातर सोशल मीडिया पर इस बात को खारिज कर दिया कि किसान धरना स्थल खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर सीमा पर आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा, 'आंदोलन को वापस लेने का कोई फैसला नहीं हुआ है।' राकेश टिकैत का आया दिल्ली जाने वाला बयान पहले दावा किया गया था कि किसान टेंट हटाकर यातायात को गुजरने देंगे। दिन की शुरुआत में टिकैत की टिप्पणियों ने इसे हवा दी। राकेश टिकैत का बयान आया, 'हम दिल्ली जा रहे हैं। हमने सड़क जाम नहीं किया है। हम अपने तंबू हटा रहे हैं और दिल्ली पुलिस को उनके बैरिकेड्स भी हटाने चाहिए और लोगों को यहां से जाने देना चाहिए।' राकेश टिकैत बोले, उड़ाई जा रही अफवाह बाद में, बीकेयू नेता ने दावा किया कि दीवाली नजदीक है, किसान केवल अपने तंबू साफ कर रहे थे और पर्दे बदल रहे थे। उन्होंने कहा, 'दिवाली पर किसानों की तरफ से की जा रही सफाई का वीडियो दिखाकर अफवाह उड़ाई जा रही है कि किसान बॉर्डर छोड़ रहे हैं।' पुलिस के बैरिकेड्स हटाने से हटेगा जाम वैसे भी एनएच-9 से कुछ टेंट हटाने से इलाके में ट्रैफिक पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों के लगाए गए कैंप बॉर्डर से खोड़ा कॉलोनी तक फैले हुए हैं। यहां पर ट्रैफिक फिर से शुरू करने के लिए पूरे क्षेत्र को खाली करना होगा। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हुई गड़बड़ी के बाद जो बैरिकेड्स लगाए हैं वह भी बॉर्डर से हटाने होंगे। एसपी ट्रैफिक बोले... NH-9 पर दिल्ली की ओर जाने वाला और यूपी गेट के जरिए से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाने वाला ट्रैफिक नवंबर 2020 के लास्ट सप्ताह से बंद है। हिंडन एलिवेटेड रोड के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले राज नगर एक्सटेंशन से यातायात भी बाधित है। एसपी (यातायात) रामानंद कुशवाहा ने कहा कि किसानों के टेंट हटाने से इंदिरापुरम और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कोई फर्क नहीं पड़ा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZhW2vo
https://ift.tt/3lYRJO1

No comments