Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जानिए कैसे हुई झारखंड के 25 लाख के इनामी नक्सली के भतीजे राणा रंजन की गिरफ्तारी

आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी ...

आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआरपीएफ के एफ-47 बटालियन और मदनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली महाराणा प्रताप रंजन उर्फ राणा रंजन को गिरफ्तार किया है। वह बिहार में नक्सली संगठन के संस्थापकों में शामिल भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे जगदीश यादव उर्फ जगदीश मास्टर का पोता है। झारखंड के 25 लाख के इनामी नक्सली वीरेंद्र यादव उर्फ सौरभ जी उर्फ मरकस जी का भतीजा है। जानिए कहां से हुई हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारीइस कार्रवाई की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के हार्डकोर दस्ते के सदस्य राणा रंजन को गुप्त सूचना पर नक्सलियों की मांद कही जाने वाली जगह लंगुराही में उमगा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये नक्सली की उम्र महज 19 साल 8 महीने ही है। वह कासमा थाने के गम्हरिया गांव का रहने वाला है। दादा जगदीश मास्टर के कहने पर नक्सली संगठन में हुआ शामिलपूछताछ में गिरफ्तार नक्सली राणा रंजन ने बताया कि उसकी मजबूत नक्सल पृष्ठभूमि रही है। उसने स्वीकार किया कि उसके दादा जगदीश यादव उर्फ जगदीश मास्टर उस पर नक्सली दस्ते में शामिल होने के लिए बार-बार दबाव बनाते रहे। दादा के दबाव में ही वह फरवरी 2021 से ही नक्सली जोनल कमांडर संजीत भुईयां उर्फ सागर जी से संपर्क में है। इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामलापुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से कई किताबों-पत्रिकाओं के अलावा, जोनल कमांडर संजीत भुईया का मोबाइल नंबर, पर्चा, मोबाइल, एक सिम और प्लास्टिक के बैग में लपेटकर रखे हुए 1500 रुपये नगद बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मदनपुर थाने में IPC की धारा 16, 18, 20, 38, 39 और यूएपीए एक्ट-1967 के तहत कांड संख्या-303/21 दर्ज किया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3b1cG4M
https://ift.tt/3C6uDuq

No comments