Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पटना वीमेंस कॉलेज ने लागू किया नया ड्रेस कोड, अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगी छात्राएं

दिनकर, पटना बिहार के (Patna Women's College) में नया ड्रेस कोड लागू किया गया है। जिसके बाद अब इस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं अपनी म...

दिनकर, पटना बिहार के (Patna Women's College) में नया ड्रेस कोड लागू किया गया है। जिसके बाद अब इस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं अपनी मर्जी से ड्रेस पहनकर नहीं आ सकेंगी। प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि अब छात्राएं सलवार, कमीज और दुपट्टा लगाकर ही कॉलेज (Dress Code Patna Women's College) आएंगी। इसके साथ-साथ वो लेगिंग्स, प्लाजो और स्ट्रेट पैंट भी पहन सकती हैं। नोटिस में सेमेस्टर के हिसाब से ड्रेस कोड तय प्राचार्य की ओर से जारी की गई नोटिस में किस दिन कौन से सेमेस्टर की छात्राओं को क्या ड्रेस पहनना है ये साफ तौर बताया गया है। इसके मुताबिक, सेमेस्टर 1 और 2 की छात्राओं को सोमवार और बुधवार को सलवार, कमीज के साथ दुपट्टा लगाकर आना होगा। सेमेस्टर 3 और 4 की स्टूडेंट्स को मंगलवार और गुरुवार को इस ड्रेस कोड का पालन करना होगा। जींस-टॉप और वेस्टर्न ड्रेस पर बैनवहीं सेमेस्टर 5 और 6 की छात्राओं को भी ड्रेस कोड रखा गया है उन्हें बुधवार और शुक्रवार को सलवार, कमीज के साथ दुपट्टा लेना होगा। नए ड्रेस कोड के लागू होने से अब छात्राएं अपनी मन मुताबिक ड्रेस पहनकर नहीं आ सकेंगी। खास तौर से जींस-टॉप और वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध होगा। छात्राओं को सलवार सूट के साथ कॉम्बिनेशन ही बनाना होगा। ड्रेस कोड पर छात्राओं का क्या होगा रिएक्शनपटना वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल ने नोटिस में सेमेस्टर के हिसाब से ड्रेस कोड तय किए हैं। हालांकि, कॉलेज खुलने पर नए ड्रेस कोड को लेकर छात्राओं की क्या प्रतिक्रिया होगी देखना दिलचस्प होगा। आखिर स्टूडेंट्स का प्राचार्य के आदेश पर क्या रिएक्शन होगा इस पर सभी की निगाहें हैं। इससे पहले भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज में भी ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी किया गया था, जिसका छात्राओं ने काफी विरोध किया था। काफी हंगामा भी हुआ था। देखिए पटना वीमेंस कॉलेज के प्राचार्य का नोटिस


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C6LrBs
https://ift.tt/30Q7aQA

No comments