Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लालू यादव कल आएंगे पटना! बिहार उपचुनाव में नया ट्विस्ट, तेजप्रताप की ऐक्टिविटी पर भी नजर

दिनकर, पटना बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly ByPolls 2021) से पहले आरजेडी खेमे के लिए अच्छी खबर है। पार्टी सुप्र...

दिनकर, पटना बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly ByPolls 2021) से पहले आरजेडी खेमे के लिए अच्छी खबर है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव () लंबे समय बाद रविवार को पटना आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ दिग्गज आरजेडी नेता बिहार पहुंचेंगे। डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उनके पटना दौरे का कार्यक्रम बना है। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव () के बागी तेवरों के बीच लालू यादव का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा। राबड़ी और मीसा भारती के साथ पटना आ रहे हैं लालू यादव : सूत्रलालू यादव के बिहार आने की चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं। हालांकि, अब ऐसी खबर है कि आरजेडी मुखिया रविवार को पटना पहुंच रहे हैं। उनके इस दौरे के साथ ही सूबे में सियासी पारा और चढ़ सकता है। दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी ताकत झोंक रखी है। तेजस्वी लगातार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। वहीं अब लालू यादव की एंट्री के बाद सियासी गरमी और बढ़ सकती है। तेजप्रताप के बागी तेवर पर क्या करेंगे लालूआरजेडी सुप्रीमो का बिहार दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ समय से लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चलने की खबरें भी सामने आई हैं। जिस तरह से बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बगावती तेवर अख्तियार किया और बिहार उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट के समर्थन का दावा किया, ऐसे में लालू यादव इस पर क्या कदम उठाएंगे देखना दिलचस्प होगा। वहीं तेजप्रताप यादव का भी इस दौरान क्या रुख होगा इस पर भी सबकी निगाहें होंगी। लालू की एंट्री से क्या बिहार उपचुनाव में आरजेडी को मिलेगा फायदा?इससे पहले के बिहार आने की खबरों पर उस समय विराम लगता दिख रहा था जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने टिप्पणी की। उन्होंने 14 अक्टूबर को कहा था कि लालू जी का दिल्ली में इलाज चल रहा है और फिलहाल वो बिहार नहीं आएंगे। इस बीच जिस तरह से कांग्रेस ने महागठबंधन में शामिल आरजेडी से अलग राह ली। बिहार उपचुनाव में कैंडिडेट उतारे और कन्हैया-जिग्नेश और हार्दिक की जोड़ी को उतार दिया है। उसके बाद लालू यादव का बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3GphO19
https://ift.tt/3B5onSj

No comments