Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

15 दिन पहले आकर रेकी की, बेटे से कहा- जब आऊं तो गेट खोल देना... फरीदाबाद ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी ने ऐसी की थी प्लानिंग

सुनील गौड़, फरीदाबाद नया गांव गोठड़ा मोहब्बताबाद में तिहरे हत्याकांड का आरोपित नीरज कोई भी सबूत छोड़ना नहीं चाहता था। पूछताछ में पता चला ...

सुनील गौड़, फरीदाबाद नया गांव गोठड़ा मोहब्बताबाद में तिहरे हत्याकांड का आरोपित नीरज कोई भी सबूत छोड़ना नहीं चाहता था। पूछताछ में पता चला है कि अपने बेटे के अलावा वह घर में मौजूद सभी की हत्या करना चाहता था। इस वजह से वह देसी तमंचा लेकर नौकर शिवा को मारने के लिए पीछे भागा, लेकिन गोली फंसने से चल नहीं सकी। इस वजह से शिवा की जान बच गई। वारदात के लिए 15 दिन पहले सुलह के बहाने घर में आकर रेकी की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हापुड़ से 2 तमंचे और दो चाकू खरीदे गए थे। उसने अपने बेटे को भरोसे में लेकर उससे धोखे से गेट भी खुलवाया था। वॉट्सऐप पर भी बाप-बेटे बात करते थे। 20 अक्टूबर की रात भी नीरज ने सक्षम से बात कर गिफ्ट देने की बात कही थी। नीरज ने कहा था कि जब वह आएगा, तब गेट खोल देना, लेकिन वह नादान बच्चा नीरज की प्लानिंग को नहीं समझ पाया। यहीं कारण रहा कि सक्षम ने गेट खोला और फिर नीरज हत्याकांड को अंजाम देने में कामयाब रहा। अब सक्षम अपने दादा-दादी के पास है। यह सब बात नीरज ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताई। डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को शुक्रवार को इलाका मैजिस्ट्रेट गौरव खटाना की अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पूछताछ कर अब हथियार बरामद किए जाएंगे। आरोप है कि नीरज चावला ने अपने दोस्त लेखराज के साथ मिलकर 20-21 अक्टूबर की रात गोठड़ा मोहब्बताबाद में अपनी सास सुमन, पत्नी आयशा, साला गगन और साले के दोस्त राजन पर गोलियां चला चलाई थी। कोई जिंदा न बच जाए, इसलिए चाकुओं से भी वार किए गए, लेकिन गोलियों की आवाज सुनकर नौकर शिवा दीवार फांद कर भागने लगा। इस आलीशान मकान में ब्लेड वाली तारों से दीवार की फेंसिंग कर रखी है। इस कारण आरोपित दीवार को कूद नहीं सके, लेकिन उन्होंने मुख्य द्वार से आकर शिवा का पीछा किया, ताकि उसकी भी हत्या की जा सके। वे नहीं चाहते थे कि उनके खिलाफ पुलिस कोई सबूत न जुटा सके। पीछा करते हुए नीरज ने गोली चलाने का प्रयास किया, पर गोली फंसने से चल नहीं सकी। इसके चलते शिवा की जान बच सकी। राजन शर्मा की हत्या भी इसीलिए की गई, जबकि राजन और नीरज की कोई रंजिश नहीं है। राजन और नौकर शिवा तो मकान में इत्तेफाक से मिल गए, लेकिन सास, पत्नी और साला गगन, नीरज के टारगेट पर थे। बेटे को विश्वास में लिया जहां नीरज की ससुराल के लोगों से चरित्र को लेकर अनबन चल रही थी, वहीं उसका साले गगन के बीच पैसों का लेन-देन को भी लेकर मनमुटाव था। अभी तक पुलिस पूछताछ में 20 लाख रुपये के लेन देन की बात सामने आई है। इस बात को लेकर भी ससुराल के लोग राजीव को ताना देते थे। इसी वजह से भी नीरज ने पूरी प्लानिंग कर डाली और प्लानिंग को सिरे चढ़ाने के लिए 11-12 साल के बेटे अपने बेटे सक्षम को विश्वास में लेना शुरू कर दिया। उसने बेटे से बात करनी शुरू की। 35 हजार रुपये में खरीदे हथियार पुलिस ने कहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए नीरज ने एक महीने पहले हापुड़ से 35 हजार रुपये में दो देसी तमंचा, दो चाकू और गोलियां खरीदी थी। नीरज ने कभी न तो हथियार रखे और न ही चलाए, लेकिन पत्नी के चरित्र और पैसे के लेन देन के चलते तीनों की हत्या करने के लिए हथियार विक्रेता से ही गोली चलाने का तरीका जाना। पूरी प्लानिंग के चलते फिर नीरज ने ससुराल के लोगों को राजी नामे के बहाने अपनी बातों में फंसाना शुरू कर दिया, ताकि उस पर कोई शक न कर सके। इसी के चलते 15-16 दिन पहले नीरज ससुराल के लोगों से राजी नामा करने के बहाने मोहब्बताबाद गया और पूरी कोठी को अपनी नजरों में उतार लिया था। पत्नी को मारी 2 गोली-सास को गोली मारने के बाद चाकू से गोदा पुलिस को तिहरे हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। नीरज और लेखराज ने गोली चलाने के साथ-साथ चाकुओं से भी वार किए, ताकि कोई बच न सके। सास सुमन को एक गोली लगी और चाकू के कई वार किए गए। आयशा को दो गोली लगी हैं। राजन शर्मा को एक गोली सीने में लगी है, जबकि गगन के पेट में गोली लगी है। नीरज को अनुमान था कि इस गोली से गगन की मौत हो जाएगी। अब पुलिस रिमांड के दौरान चाकू, गोली व खोल बरामद करेंगी और हथियार विक्रेता को गिरफ्तार करना है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m8Dh60
https://ift.tt/3js4tem

No comments