Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नोएडा में जानलेवा बना डेंगू, प्राइवेट अस्पतालों ने बढ़ाए बेड

नोएडा डेंगू और बुखार के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की योजना बना ली है। व...

नोएडा डेंगू और बुखार के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने की योजना बना ली है। वहीं, प्राइवेट अस्पताल भी बेड बढ़ा रहे हैं। बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 7 नए मरीज मिलने से डेंगू मरीज 363 हो गए हैं। डेंगू के 39 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं। अब तक बुखार से नोएडा-ग्रेनो में 30 से 35 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक डेंगू मरीज की मौत की पुष्टि की है। सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में 50 बेड बढ़ाए गए हैं। इस समय अस्पताल में बुखार के करीब 150 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल की गैलरी में भी बेड लगा दिए गए हैं। बीमार बच्चे अधिक आने से बच्चों के लिए बेड भी बढ़ाए गए हैं। वहीं, सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल के मुताबिक, इस समय करीब 50 से 60 मरीज बुखार के भर्ती हैं। इनमें प्लेटलेट्स भी कम हो रही हैं। वहीं, सेक्टर 62 के फोर्टिस अस्पताल में रोजाना 20 से 25 मरीज बुखार के इलाज करवाने आ रहे हैं। 'मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जा रहे' कार्यवाहक सीएमओ डॉ. ललित कुमार के मुताबिक अभी स्थित भयावह नहीं है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में स्थिति अधिक बिगड़ी तो इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। मरीजों के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं। अलग-अलग सोसायटी में रोजाना फॉगिंग करवाई जा रही है। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा चंद्रा के मुताबिक डेंगू मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है। डेंगू मरीजों में ग्लूकोज, एंटीबायोटिक दवाओं से प्लेटलेट्स बढ़ाई जा रही हैं। दो दिन बाद भर्ती होंगे मरीज जिला अस्पताल के नजदीक बने टावर 9 में डेंगू, बुखार के मरीज भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर प्रस्ताव तैयार हो गया है लेकिन वहां प्लंबर का काम चलने की वजह से दो दिन बाद ही मरीजों के भर्ती होने की प्रकिया शुरू हो सकेगी। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा चंद्रा ने बताया कि बिल्डिंग बंद पड़ी थी। मरीजों को भर्ती करने के लिए प्रस्ताव तैयार होने के बाद उसे दुरुस्त किया जा रहा है। उम्मीद है कि काम एक-दो दिन में वहां मरीज भर्ती हो सकेंगे। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कम हो गई है। डेंगू के 10 मरीज भर्ती हैं। इनमें 8 मरीजों को मेडिसिन और 2 मरीजों को सर्जिकल वॉर्ड के बेड पर भर्ती किया गया है। जनरल वॉर्ड में कुछ बेड खाली हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jJQRv0
https://ift.tt/3BgDad6

No comments