Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार उपचुनाव : तारापुर में 'नीतीशे सरकार'? कांग्रेस और आरजेडी के अलग-अलग लड़ने का फायदा

मुंगेर बिहार के हाई प्रोफाइल तारापुर सीट पर वोटिंग के बाद जो रिपोर्ट है, उसके मुतााबिक 'नीतीशे कुमार' है। सत्ताधारी जेडीयू अपनी पक...

मुंगेरबिहार के हाई प्रोफाइल तारापुर सीट पर वोटिंग के बाद जो रिपोर्ट है, उसके मुतााबिक 'नीतीशे कुमार' है। सत्ताधारी जेडीयू अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रहेगी। आईबी (Intelligence Bureau) सूत्रों और विभिन्न एजेंसियों के कराए गए सर्वे में तो कम से कम यही बात सामने आ रही है। तारापुर को बचाने में कामयाब रहेगी JDU मुंगेर के तारापुर उपचुनाव में विपक्षी पार्टी आरजेडी से जेडीयू को कड़ी टक्कर मिली। कांग्रेस और आरजेडी के अलग-अलग लड़ने से नीतीश कुमार को फायदा मिलता दिख रहा है। सर्वे एजेंसियों और इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक कांटे की टक्कर में जेडीयू अपना सीट बचाने में कामयाब रहेगी। तारापुर सीट पर एनडीए के सभी दल मिलकर चुनाव लड़े, जबकि महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। तेजस्वी से मिली नीतीश को कड़ी टक्कर तारापुर में कांग्रेस और आरजेडी को अलग चुनाव लड़ना नुकसान कर गया। इस चुनाव में नेता प्रतिपक्ष ने काफी मेहनत की थी। अंतिम दिनों में तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी सभा की थी। जबकि एनडीए के सभी दलों ने मिलकर चुनाव प्रचार किया था। जेडीयू के लिए बीजेपी, हम और वीआईपी ने भी जोरदार कोशिश की। जेडीयू ने तारापुर से पहले की तरह कुशवाहा समाज से राजीव कुमार सिंह पर भरोसा जाताया। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस और चिराग पासवान के उम्मीदवार तीसरे और चौथे स्थान की लड़ाई में हैं। बीजेपी ने माइक्रो लेवल पर काम किया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर सीट पर सियासत के सारे दांव-पेंच अपनाए। परंपरागत यादव समुदाय को टिकट न देते हुए वैश्य समाज के अरुण साह को मैदान में उतार दिया। मतदाताओं पर इसका असर भी दिखा। मगर बीजेपी ने माइक्रो लेवल पर जाकर काम किया, ताकि उसके परंपरागत वोटर नहीं बिखरें। जिस 'साह' समुदाय से आनेवाले अरुण साह को आरजेडी ने टिकट दिया, उसका मात्र वहां पर साढ़े तीन हजार वोट है। बीजेपी का यही दांव काम कर गया और वैश्य समुदाय की दूसरी उपजातियां नहीं टूट सकी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vZtDWX
https://ift.tt/2ZFa4al

No comments