आभा सिन्हा, मोतिहारी बिहार के मोतिहारी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां प्रेम विवाह से आक्रोशित लड़की परिजनों ने युवक की हत्या कर दी...

आभा सिन्हा, मोतिहारी बिहार के मोतिहारी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां प्रेम विवाह से आक्रोशित लड़की परिजनों ने युवक की हत्या कर दी। प्रेमी के परिजन पुलिस और कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसकर उसे गोलियों से छलनी कर दिया। पति की मौत से पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने 12 लोगों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या के बाद 8 महीने की बच्ची को भी उठा ले गए, फिर...2019 में शादी के बाद प्रेमी-प्रेमिका हाल ही में घर लौटे थे। पूजा ने पुलिस शिकायत में अपने पति की हत्या का आरोप अपने पिता और भाईयों पर लगाया। मामले की गम्भीरता के मद्देनजर एसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। आरोप ये भी है कि हमलावरों ने पूजा और अवनीश की आठ महीने की बच्ची को अपने साथ लेकर गए, हालांकि गांव के पास छोड़ दिया। जिसे ग्रामीणों की मदद से पूजा के पास सुरक्षित पहुंचाया गया। घर में घुसकर युवक को मारी गोलीबताया जा रहा कि एक दर्जन से अधिक की संख्या में आए हमलावरों ने अवनीश के सिर और शरीर में चार गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। साथ ही हमलावरों ने अवनीश के पिता प्रेमचन्द्र सिंह और मां के साथ पूजा की भी जमकर पिटाई की। मृतक अवनीश की मां की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। पिता प्रेमचन्द्र सिंह के पैर की हड्डियां टूट गयी हैं तो सिर पर गम्भीर चोट है। बेटी ने अपने पिता-भाई और चाचा पर दर्ज कराई FIRप्रेमचन्द्र सिंह घोडासहन प्रखंड के अठमोहान ग्रामीण डाकघर में डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं। जीतना थाना के सठौरा गांव में सोमवार की देर शाम हुई इस वारदात के बाद पूजा मोतिहारी सदर अस्पताल में हैं। उन्होंने बताया कि वह बार बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाती रहीं। जीतना थाना पुलिस आई भी थी हालांकि पुलिस के जाने के आधे घन्टे बाद हमला किया गया। घर की दिवार को तोड़कर हमलावर घर में घुसे और अवनीश को गोलियों से भून दिया। क्या बोले एसपीएसपी नवीनचन्द्र झा ने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद कहा कि 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बार-बार सुरक्षा की मांग के सवाल पर एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए सिकरहना ढाका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jHGzvx
https://ift.tt/3Bkgclc
No comments