गुड़गांव सेक्टर-47 में इस शुक्रवार फिर खुले में नमाज के विरोध में रेजिडेंट्स ने भजन-कीर्तन किया। हालांकि विरोध कर रहे लोगों ने नमाज स्थल ...

गुड़गांव सेक्टर-47 में इस शुक्रवार फिर खुले में नमाज के विरोध में रेजिडेंट्स ने भजन-कीर्तन किया। हालांकि विरोध कर रहे लोगों ने नमाज स्थल पर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। ऐसे में पुलिस और रेजिडेंट्स के बीच जमकर बहसबाजी हुई। गुस्से में लोग पुलिस अधिकारियों से बोले कि अगर वे कोई हल नहीं निकाल सकते तो पुलिस स्टेशन में नमाज अदा करवा लें। पुलिस के साथ लोगों की हुई बहसबाजी दोपहर 12 बजे सेक्टर-47 के रेजिडेंट कम्युनिटी सेंटर में एकत्रित हो गए। यहां से करीब 50 मीटर दूरी पर जैसे ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचें तो सेक्टरवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। लाउडस्पीकर के माध्यम से भजन-कीर्तन शुरू कर दिया गया। कुछ रेजिडेंट्स ने नमाज स्थल पर जाने का प्रयास किया। इसे लेकर थाना 40 और थाना सदर के एसएचओ के साथ रेजिडेंट्स की जमकर बहसबाजी हुई। 'सेक्टर के नहीं बाहरी लोग यहां पढ़ते हैं नमाज' स्थिति को बिगड़ते देखकर सूचना मिलने पर एसीपी अमन यादव मौके पर पहुंच गए। एसीपी ने लोगों से अपील की कि वे नमाज स्थल पर नहीं जा सकते। इस मामले को जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया है। जल्द कोई फैसला ले लिया जाएगा। जब तक नमाज पढ़ी गई, तब तक रेजिडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। रेजिडेंट्स ने कहा कि यहां एक दिन के लिए नमाज अदा करने की परमिशन दी गई थी, लेकिन अब हर शुक्रवार को यहां मुस्लिम समुदाय के लोग आ जाते हैं। उनका कहना था कि नमाजियों में सेक्टर का कोई रेजिडेंट शामिल नहीं है। अगर इन्हें नमाज अदा करनी है तो मस्जिद में करें या अपने घर में। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद कुलदीप यादव भी रेजिडेंट्स के समर्थन में खड़े थे। पिछले कई हफ्तों से हो रहा है बवाल आपको बता दें कि पिछले कई हफ्तों से लगातार खुले में नमाज को लेकर बवाल हो रहा है। इससे पहले शुक्रवार 8 अक्टूबर को भी सेक्टर-47 में खुले में नमाज पढ़ने का विरोध रेजिडेंट्स ने भजन-कीर्तन करके किया था। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के सामने खाली जमीन पर इन लोगों ने हाथ में बैनर व लाउड स्पीकर के साथ भजन गाने शुरू कर दिए थे। इस दौरान लोगों को शांत करने के लिए पहुंचे बादशाहपुर के एसडीएम को भी नाराजगी का सामना करना पड़ा था। सेक्टरवासियों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नमाज स्थल में बदलाव कर दिया था। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के सामने से इन्हें हटाकर करीब 50 मीटर आगे शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया- यहां साल 2018 से पढ़ी जा रही नमाज इससे पहले एक अक्टूबर की शुक्रवार को जब लोग करने के लिए पहुंचे तो लोगों को अधिकारी ने समझाया कि साल 2018 से यहां नमाज पढ़ी जा रही है। यदि रेजिडेंट्स को कोई परेशानी है तो उसके लिए फिर से मीटिंग कर हल निकाला जा सकता है। इस तरह से भीड़ इकट्ठा कर हंगामा करना सही तरीका नहीं है। जिसके बाद लोग उनकी बात मान गए और बुधवार तक मीटिंग का फैसला लिया गया। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने दोपहर के समय नमाज पढ़ी और वे वापस लौट गए। जल्द हो समाधान नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात खुले में नमाज को लेकर पिछले कई हफ्तों से जिस तरह से विरोध हो रहा है। एक तरफ लोग नमाज अता कर रहे होते हैं तो दूसरी तरफ लोग भजन-कीर्तन करने लगते हैं। अगर प्रशासन जल्दी ही इसका निपटारा नहीं करता है तो स्थिति के बिगड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन को इसका कोई त्वरित, उचित और स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mXELzm
https://ift.tt/30rq2VL
No comments