श्रीगंगानगर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां आमजन को दुखी कर रखा है। वहीं इसके साथ साथ पेट्रोल पंप संचालकों को भी बढ़ती कीमतों ने ब...

श्रीगंगानगर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां आमजन को दुखी कर रखा है। वहीं इसके साथ साथ पेट्रोल पंप संचालकों को भी बढ़ती कीमतों ने बुरी तरह परेशान कर दिया है। बढ़ती कीमतों के चलते पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लिहाजा अब इसी कारण पेट्रोल पंप संचालकों ने हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। 25 अक्टूबर यानी आज से बीकानेर और जोधपुर संभाग के पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। वहीं विभिन्न मांगो को लेकर आज पेट्रोल पंप संचालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से पेट्रोल पम्पो पर आये लोग खाली हाथ वापस जा रहे हैं। जोधपुर- बीकानेर संभाग और झुंझनूं में भी हड़ताल आपको बता दें कि राजस्थान में जोधपुर - बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप संचालकों लगभग सप्ताहभर पहले ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था। वहीं देर रात झुंझनूं जिले में भी पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल करने का फैसला ले लिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के अन्य जिलों मे भी पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर पंप संचालक हड़ताल कर सकते हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को आगे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्या है पंप संचालकों की परेशानी?उल्लेखनीय है कि जहां राजस्थान में कई शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम बहुत ज्यादा है। वहीं श्रीगंगानगर में देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मिल रहा है। इधर गंगानगर के पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का अंतर है। इससे न केवल पेट्रोल और डीजल की अवैध तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बायोडीजल का भी अवैध व्यवसाय पैर पसार रहा है। इससे पेट्रोल पंप डीलर की बिक्री लगभग लगभग शून्य के बराबर हो गई है। पेट्रोल पंप डीलर आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। क्या है मांगे? पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अनुसार उन्होंने अपनी मांगें सरकार के सामने रखी हैं। केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी कम करने, डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करने और अवैध रूप से हो रही पेट्रोल और डीजल की तस्करी को रोकने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। लिहाजा अब पंप संचालकों को अनिश्चितकालीन हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है। ये दिया है पेट्रोल पंप मालिकों ने तर्क पेट्रोल-डीजल पर वेट दरे कम करने, प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान करने, पेट्रोल और डीजल की अवैध तस्करी रोकने और बायोडीजल के अवैध कारोबार रोकने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालको ने आज हल्ला बोला है। उनका कहना है की पडोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में राजस्थान के मुकाबले सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है जिससे प्रतिदिन सैंकड़ो गाड़िया पेट्रोल और डीजल की तस्करी हो रही हैं। इसके साथ साथ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ में मिलने वाले पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रदेश के अन्य हिस्सों में मुकाबले पांच रुपये प्रति लीटर का अंतर् है। ऐसे में पंजाब राज्य के साथ सटे हुए राजस्थान सीमा के पेट्रोल पम्पो की बिक्री लगभग शून्य हो गयी है। यही नहीं श्रीगंगानगर के साथ सटे पंजाब राज्य से पेट्रोल और डीजल की अवैध तस्करी का खेल बीकानेर तक हो रहा है और उन पर कोई कारवाही भी नहीं हो रही। कैसे बढ़ेगी लोगो को आएगी परेशानीपेट्रोल पंप संचालको के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आमजन को भारी परेशानी होगी। हालांकि बीती रात पेट्रोल पम्पो पर भीड़ लगी रही लेकिन यदि यह हड़ताल लम्बी चलती है तो आमजन को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि महंगे दामों के कारण दो पहिया और छोटे चार पहिया वाहनों की टंकियों में भरा जाने वाला डीजल और पेट्रोल एक या दो दिन में ही समाप्त हो जायेगा। ऐसे में प्रतिदिन लम्बा सफर करने वाले वाहन चालकों को परेशानी होगी इसके साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग जो अपनी टंकिया फूल नहीं करवा पाए, उन लोगो को भी खासी परेशानी होगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Eex26W
https://ift.tt/3m8Xngv
No comments