श्रीगंगानगर एक तरफ करवाचौथ पर पूरे देश में पत्निया अपने अपने पतियों की लम्बी उम्र की कामना कर रही थी। वहीं दूसरी और श्रीगंगानगर में एक दि...

श्रीगंगानगर एक तरफ करवाचौथ पर पूरे देश में पत्निया अपने अपने पतियों की लम्बी उम्र की कामना कर रही थी। वहीं दूसरी और श्रीगंगानगर में एक दिल दहलाने वाले घटना सामने आयी है। यहां इस पवित्र त्यौहार के दिन एक पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को राउंड अप कर लिया है। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी वजह से दोनों में अक्सर झगड़े भी होते थे। ये था घटनाक्रम मामला श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के गांव समेजाकोठी का है । यहां कृष्णलाल बावरी नाम के युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जानकारी के मुताबिक़ इस बात को लेकर दोनों में झगडे भी हुए। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों में एक बार फिर विवाद हुआ । इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी पर हैवानियत का रंग ऐसा चढ़ा कि पीटते पीटते उसकी पत्नी की मौत हो गयी। करीब पंद्रह साल पहले हुई शादी के दौरान दोनों की तीन संतानें है। इस संबंध में जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। गांव में ही घूमता रहा आरोपी कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णलाल बावरी मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि गांव में ही घूमता रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसी बीच मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। मृतका के परिजनों की ओर से कृष्णलाल के खिलाफ उनकी बेटी को दामाद द्वारा कत्ल करने की रिपोर्ट दी गयी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jw4huw
https://ift.tt/3bas0fr
No comments