पटना बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज बदल सकता है, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना स्थित म...
पटना बिहार में एक बार फिर से मौसम (Bihar Weather Update) का मिजाज बदल सकता है, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार तक जोरदार बारिश की आशंका (Rain Alert in Bihar) जताई है। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और बक्सर में 18 और 19 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। IMD ने जारी किया येलो अलर्टभारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य हिस्सों के साथ-साथ पटना और कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार तक गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। ऐसे में अधिकारियों ने लोगों से मौसम में बदलाव के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। इसलिए बन रही बारिश की संभावनामौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य हिस्से में कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर आसपास के इलाकों के मौसम में देखने को मिल सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बिहार के दक्षिणी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि उत्तरी हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा। 21 अक्टूबर के बाद दिन-रात के तापमान में हो सकता है बदलावमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कुछ अंतर नजर आ सकता है। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 21 अक्टूबर से एक बार पछुआ हवा चलने के बाद, दिन और रात के तापमान में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aMAZmE
https://ift.tt/2Z0Z6f2
No comments