Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर की मूर्तियों की चमक पहुंच रही लंदन तक, महाराणा प्रताप की प्रतिमा की सबसे ज्यादा डिमांड!

जयपुर राजस्थान अपनी कला - संस्कृति (Rajasthan art and culture) के लिए खास पहचान रखता है। यही वजह है कि अतरराष्ट्रीय फलक (International le...

जयपुर राजस्थान अपनी कला - संस्कृति (Rajasthan art and culture) के लिए खास पहचान रखता है। यही वजह है कि अतरराष्ट्रीय फलक (International level) तक यहां के कलाकारों की लोहा माना जाता है। राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां का ज्वैलरी (Jaipur jewellery) और मूर्तिकला (Jaipur sculptures) का ख्याति भी दुनियाभर में है। ताजा अपडेट यह है कि अब प्रदेश में लगातार देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों (Legends of India) की प्रतिमाओं की खास डिमांड बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देश की नहीं विदेशों में भी जयपुर (Jaipur) से ऐसी प्रतिमाओं की डिमांड की जा रही है, जो महापुरुषों की है। बताया जा रहा है कि इनमें सबसे अधिक डिमांड मेवाड़ के महान सपूत योद्धा महाराणा प्रताप ( ) की प्रतिमाओं की है। 6 से 12 फीट तक की प्रतिमाएं हो रही है तैयार जयपुर के मूर्तिकार महावीर भारती (sculptor mahaveer Bharti) ने अनुसार बीते कुछ समय में जयपुर के मूर्तिकारों द्वारा निर्मित महापुरुषों की प्रतिमाएं (Statues of legend) लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि "हम 6-12 फीट की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं, जिसमें 2-3 महीने लगते हैं। भारत के प्रत्येक राज्य से हमें ऑर्डर मिले हैं। दुबई और लंदन में भी हमारी प्रतिमाएं गई हैं।" भगवानों की मूर्ति के लिए भी फेमस जयपुर आपको बता दें कि जयपुर की मूर्तिकला की ख्याति पूरे दुनिया में है। यहां मार्बल से बनी भगवान की प्रतिमाएं देश के कई राज्यों में जाती है। कई मंदिरों में भगवान की प्रतिमाएं जयपुर में मंगवाकर प्रतिष्ठित की जाती है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mMLPPc
https://ift.tt/3oRTdLM

No comments