ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Update) के खास मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर में विरोध का सामना करना पड़ा है। उनका विरोध हिंदू जागरण म...
ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Update) के खास मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर में विरोध का सामना करना पड़ा है। उनका विरोध हिंदू जागरण मंच के लोगों ने किया है। साथ ही हिंदू जागरण मंच के लोगों ने नारेबाजी भी की है। हिंदू जागरण मंच के लोग गांधी रोड स्थित सर्किट हाउस पर मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान तुलसी सिलावट मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। हिंदू जागरण मंच के विरोध की खबर मिलते ही मंत्री तुलसी सिलावट सर्किट हाउस में चल रही समीक्षा बैठक को छोड़कर मिलने चले आए। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों के साथ उनकी बहस भी हुई। कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए मंत्री सिलावट उन्हें सर्किट हाउस के कमरे में अपने साथ लेकर पहुंचे और उनकी समस्या को एकांत में सुना। इसके बाद हिंदू जागरण मंच की नाराजगी दूर हुई। मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि यह सब उनके परिवार के सदस्य हैं। उन्हें नाराजगी जाहिर करने का पूरा अधिकार है। ऐसे में उनकी तरफ से जो ज्ञापन देकर बात कही है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर के प्रभारी मंत्री हैं। साथ ही उनकी गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास लोगों में होती है। वह कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हुए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FKjba0
https://ift.tt/3DArvY7
No comments