जोधपुर राजस्थान कांग्रेस के पितामह परसराम मदेरणा (Parasram Maderna) के पुत्र राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री और दिग्गज नेता महिपा...
जोधपुरराजस्थान कांग्रेस के पितामह परसराम मदेरणा (Parasram Maderna) के पुत्र राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री और दिग्गज नेता महिपाल मदेरणा ( ) का देहांत आज सुबह हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। मदेरणा के शव को सुबह 10:00 बजे उनके पैतृक गांव चाडी ले जाया जाएगा । यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री और भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में चर्चा में रहे। गांव और किसान की राजनीति में अग्रणी नेता मदेरणा का जन्म 5 मार्च 1952 को हुआ, उन्होंने 69 वर्ष की आयु में अपनी जीवन यात्रा समाप्त की। तीन दशक से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय मदरेणा परिवार उल्लेखनीय है कि मदेरणा परिवार का राजस्थान की राजनीति से लंबा नाता रहा है। उनके पिता परसराम मदेरणा को प्रदेश की राजनीति में बड़ी धाक रही है। वहीं दिवंगत पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी लंबे समय प्रदेश की राजनीति का सक्रिय हिस्सा रहे हैं। अपने पिता दिग्गज कांग्रेसी परसराम मदेरणा से राजनीतिक गुर सीखने के बाद महिपाल मदेरणा भी राजनीति में आए। वर्ष 1982 में पहली बार जिला प्रमुख बने। इसके बाद यह स्थिति वर्ष 2003 तक चली। इसके बाद महिपाल मदेरणा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 19 वर्ष तक रहे जिला प्रमुखमहिपाल मदेरणा 19 वर्ष तक जिला प्रमुख के पद पर काबिज रहे राजनीति में जिला प्रमुख के पद पर उनकी जीत का तिलिस्म कोई नहीं तोड़ पाया। लगातार इस पद पर काबिज रहे। स्वर्गीय मदेरणा ने अपनी शिक्षा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से ली थी और यहीं से उनके राजनीतिक जीवन का आरंभ हुआ था। उनकी बेटी दिव्या मदेरणा ओसियां विधायक है । वहीं उनकी पत्नी लीलादेवी जोधपुर जिला प्रमुख के पद पर हाल ही में विजय हुई थी। दो बार चुने गए विधायकअपने राजनीतिक जीवन में महिपाल मदेरणा दो बार विधायक रहे। इसमें एक बार उनको जल संसाधन व जलदाय मंत्री के पद भार दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी सम्भाला था। लेकिन भवंरी अपहरण और मर्डर केस में नाम आने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। वहीं गिरफ्तारी के बाद मंत्री पद से हटाया गया। मदरेणा इस केस के बाद से ही जेल में थे। कानून का था विशेष ज्ञान थर्राते थे अधिकारीमहिपाल मदेरणा ने अपनी शिक्षा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से प्राप्त की। उन्होंने बीए एलएलबी तक पढ़ाई की। महिपाल मदेरणा को पढ़ाई का बहुत शौक था वह अक्सर बैठे-बैठे विभिन्न कानूनों को पढ़ते रहते थे । विशेषकर उनके पकड़ प्रशासनिक विधि पर थी, जिसके चलते किसी भी बड़े अधिकारी की गलतियों को उनके सामने ही दुरुस्त करने की क्षमता रखते थे। इसके चलते कई बार अधिकारियों को उनके सामने जाने में भी वह लगता था। भंवरी हत्याकांड मामले में आरोपीमहिपाल मदेरणा बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर 10 वर्ष तक जेल में रहे थे। हाल ही में उन्हें जेल से जमानत मिली थी। कैंसर की बीमारी के चलते उन्हें पूर्व में भी इलाज के लिए जमानत मिल चुकी थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3j7mcHK
https://ift.tt/3AOvtuu
No comments