उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर पर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा अनेक विका...

गोरखपुर दौरे पर गए योगी आदित्यनाथ की उनके पालतू कुत्ते के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में सीएम गुल्लू को कुछ स्टेप्स सिखा रहे हैं जिसे वह आसानी से करता दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर पर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखनाथ मंदिर की गोशाला से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सीएम अपने पालतू कुत्ते गुल्लू के साथ नजर आ रहे हैं। गूल्लू इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
गुल्लू के साथ सीएम

योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रातः भ्रमण के दौरान गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचे थे। इस दौरान वह अपने पालतू कुत्ते गुल्लू के साथ भी नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
गुल्लू को क्या सिखा रहे हैं सीएम

वायरल तस्वीरों में सीएम योगी आदित्यनाथ गुल्लू को कुछ स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं। गुल्लू भी उनके सिखाए स्टेप्स को दोहराने की कोशिश कर रहा है।
पहले भी वायरल हो चुका है गुल्लू

गुल्लू सीएम योगी का पालतू कुत्ता है। इससे पहले भी सीएम के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
सीएम योगी का दुलार

इसी साल जुलाई में सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ऐसे ही एक दिन पूजा-अर्चना के बाद योगी जैसे ही मंदिर के बाहर आए, तो उनका लेब्रोडोर नस्ल का कुत्ता अभिवादन के लिए दौड़कर उनके पास चला गया। जिसके बाद सीएम ने उसे खूब दुलारा और बिस्कुट भी खिलाया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
सोशल मीडिया पर छाया गुल्लू

सीएम योगी का यह पालतू कुत्ता आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहता है। इससे पहले गोरखनाथ मंदिर में सीएम के पास एक दूसरा पालतू कुत्ता था, जिसका नाम कालू था।
श्रद्धालु ने गिफ्ट किया कुत्ता

बताया जाता है कि कालू को दिल्ली में नाथ परंपरा के किसी श्रद्धालु ने योगी आदित्यनाथ को भेंट किया था। सीएम उसे दिल्ली से गोरखपुर लेकर आए थे। कई बार योगी की कालू को भोजन कराते तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। कालू जब गोरखनाथ मंदिर लाया गया था, उसके तीन महीने बाद ही योगी आदित्यनाथ सीएम बन गए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3B5uSEU
https://ift.tt/2Zqk3R0
No comments