पटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भारतीय राजनीति में अपने खांटी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मीडिया में उनकी जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं ...
पटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भारतीय राजनीति में अपने खांटी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मीडिया में उनकी जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उसमें से ज्यादातर में वह बनियान और सफेद लूंगी पहने देखे जाते रहे हैं। उनके बड़े तेज प्रताप यादव ने लालू यादव की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें उनका लुक डिफरेंट दिख रहा है। इस तस्वीर में लालू यादव अपने खांटी अंदाज से उलट बिल्कुल ही डिफरेंट लुक में दिख रहे हैं। तेज प्रताप यादव की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर में लालू यादव पिंक कलर का टीशर्ट पहने हैं और आंखों पर काला चश्मा लगाए दिख रहे हैं। तस्वीर में लालू अपने नाती के साथ हैं। देखकर ऐसा लग रहा है मानो नाती ने खेल-खेल में नाना लालू यादव को काला चश्मा पहना दिया है। तस्वीर को पहली नजर में देखने में समझ हीं नहीं आ रहा है कि यह लालू यादव ही हैं। हालांकि तस्वीर में दिख रही मुस्कान लालू यादव का आभास कराती है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तेजप्रताप यादव ने लिखा है, 'मेरे पिता जी जैसा मुख्यमंत्री और कोई नही हो सकता!' तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। ज्यादातर यूजर्स ने चारा घोटाला में लालू यादव के दोषी पाए जाने की बात को कॉमेंट में लिखा है। @naseebakh नाम ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'बिहार का गांधी है, लालू यादव जी।' @Tanisha84722903 यूजर ने लिखा है- ' आपके पिताजी जैसा मुख्यमंत्री और कोई हो भी नहीं सकता इतनी शिदत से घोटाला करते थे कि चारा तक को नहीं बख्शा।। @TejYadav14' ट्विटर यूजर @TinaRoy92936164 ने लिखा है, 'Are aap to bohot cute they... Waise cute to aj v hai ap...' ट्विटर यूजर @jaitushar_IND ने लिखा है, 'सही बात है सहमत हूं, कोई मुख्यमंत्री गाय का चारा नही खा सकता, ना कोई मुख्यमंत्री अपने 8वी ओर 9वी फेल नालायक बेटों को उपमुख्यमंत्री ओर स्वास्थ्य मंत्री नही बना सकता' ट्विटर यूजर @ashishindswift ने लिखा है, 'आज अगर लालू यादव पूर्व मुख्यमंत्री नहीं होते यह सोच कर कलेजा फटता है कि आप दोनों का क्या होता क्योंकि आप लोग का अपना कुछ हैसियत ही नहीं ना पढ़े लिखे ना दिमाग ना अपना कमाया हुआ ₹1 रुपया बस बाप का धन से विधायक नीतीश कुमार के बल पर मंत्री बन गए थे अपना कुछ करके दिखाओ' आरजेडी प्रमुख लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। आधी सजा काटने के बाद वह इन दिनों जमानत पर हैं। वह दिल्ली में बेटी मीसा भारती के यहां रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू यादव 20 अक्टूबर को पटना पहुंच सकते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BFqhKN
https://ift.tt/3mVFUaL
No comments