राहुल कुमार ठाकुर,अररिया बिहार के अररिया में एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद म...
राहुल कुमार ठाकुर,अररिया बिहार के अररिया में एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद मंदिर के बरामदे पर सोये 25 साल के युवक की तेज धारदार हथियार से प्रहार कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। युवक की पहचान जीतेन कुमार सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना के बाद कुआड़ी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। देर रात हुई वारदात, परिजनों को ऐसे मिली जानकारीमृतक के चाचा रंजीत सिंह ने बताया कि बीती रात विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। उसके सभी लोग वापस लौट गए थे। मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित घर से खाना खाकर जीतेन मंदिर के बरामदे पर सोने चला गया। उसके बगल में जगदीश सिंह का पुत्र रामकुमार सिंह भी सोया हुआ था। अचानक देर रात दो बजे राजकुमार ने घर आकर जानकारी दी कि जीतेन पर किसी ने तलवार से हमला किया है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजन बोले- युवक की नहीं थी किसी से दुश्मनीइसके बाद पूरे घर में हंगामा मच गया, शोरगुल और हल्ला होने के बाद सभी घायल जीतेन को उठाकर कुर्साकांटा पीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि जीतेन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जांच में जुटीमृतक के चाचा रंजीत कुमार सिंह ने साथ में सोए युवक राजकुमार पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी कर लेने का उन्होंने दावा किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lLMam5
https://ift.tt/3aIut0l
No comments