Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ईसाइयों से चंदा लेकर मुस्लिमों के लिए बनाई मस्जिद, इस हिंदू पर यूं ही जान नहीं छिड़कता हर कोई

तिरुवनंतपुरम 85 साल के जी गोपालकृष्णन केरल के तिरवंतपुरम में रहते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जो हिंदू-मुस्लिम और ईसाई भाईचारे की बड़ी मिसाल हैं...

तिरुवनंतपुरम 85 साल के जी गोपालकृष्णन केरल के तिरवंतपुरम में रहते हैं। वह ऐसे शख्स हैं जो हिंदू-मुस्लिम और ईसाई भाईचारे की बड़ी मिसाल हैं। उन्होंने पलायम में एक जुमा मस्जिद का निर्माण किया था। इस मस्जिद की खास बात है कि यह ईसाई से फंड लेकर बनाई गई। इस मस्जिद को लोग दूर-दूर से देखते आते हैं कि ईसाई से चंदा लेकर एक हिंदू ने मुसलमान के लिए जो मस्जिद बनाई है, वह कैसी है। सामुदायिक सौहार्द की मिसाल गोपालकृष्णन पेशे से आर्किटेक्स हैं। वह केरल में अब तक 111 मस्जिद, 4 चर्च और एक मंदिर बनवा चुके हैं। सबसे ज्यादा आकर्षण पलायम जुमा मस्जिद का है, क्योंकि इसकी फंडिंग ईसाईयों ने की थी। पढ़ते हैं कुरान, बाइबल और गीता गोपालकृष्णन को हर धर्म में आस्था है। उनके घर में कमरे के अंदर एक टेबल है। उस टेबर के पर गीता, कुरान और बाइबिल तीन रखी रहती हैं। वह तीनों धर्मों के ग्रंथ पढ़ते हैं। 1962 से हुई शुरुआत गोपालकृष्णन ने बताया कि उनके पिता गोविंदन पेशे से ठेकेदार था। 1962 की गर्मियों के दिन थे। उनके पिता को पलायम जुमा मस्जिद के पुनर्निर्माण का ठेका मिला था। चूंकि गोपालकृष्णन भी आर्किटेक्स करके निर्माण में करियर बना रहे थे इसलिए पिता के साथ इस मस्जिद के निर्माण में लग गए। 5000 रुपये का मिला था चंदा मस्जिद बनाने के लिए फंड की जरूरत थी। वे लोग तत्कालीन एजी कार्यालय के अधिकारी पीपी चुम्मर से मिले। चुम्मर ईसाई थे। उन्होंने गोपालकृष्णन को 5,000 रुपये दिए। मस्जिद का निर्माण पूरा हुआ। 60 मस्जिदों के बाद बनाया एक चर्च गोपालकृष्णन ने बताया कि पलायम क यह मस्जिद पांच साल में बनकर तैयार हो गई। मस्जिद के उद्घाटन के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन को बुलाया गया। गोपालकृष्ण ने कहा कि जब उन्होंने 60 मस्जिदें बना लीं, तो उनके दोस्तों ने मजाक में कहा कि चर्च क्यों नहीं बनाते? इस पर उन्होंने एक पादरी जॉर्ज आर्थाडॉक्स वलिया पैली चर्च बनाया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AN2J5g
https://ift.tt/3FYutI6

No comments