जयपुर राजस्थान में उपचुनाव (Rajasthan by election) की सरगर्मियां तेज हो रही है। चुनावी हलचल तेज होने के साथ ही स्टार प्रचारकों के दौरे भी...

जयपुर राजस्थान में उपचुनाव (Rajasthan by election) की सरगर्मियां तेज हो रही है। चुनावी हलचल तेज होने के साथ ही स्टार प्रचारकों के दौरे भी तेज हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री उपचुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों धरियावद (Dhariyawad) और वल्लभनगर (vallabhnagar)में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए सीएम गहलोत (CM ashok gehlot ) के एक दिवसीय दौरे की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि इसके तहत गहलोत वल्लभनगर में 3 और धरियावद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। ऐसा रहेगा शैड्यूल उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर से रवाना होंगे और 10:30 बजे वल्लभनगर की लसाडिया पहुंचेंगे जहां पर जनसभा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 बजे झल्लारा औक उसके बाद धरियावद विधानसभा क्षेत्र के मुंगाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम दोपहर 3बजे कुरावड़ में जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील करेंगे। शाम 5:30 बजे गहलोत वापस जयपुर पहुंचेंगे। अब प्रचार को लेकर रहा है दो दिन का समय गौरतलब है कि धरियावद और वल्लभ नगर में प्रचार थमने में अब केवल दो दिन का ही समय बचा है।27 अक्टूबर को शाम पांच बजे दोनों ही सीटों पर प्रचार थम जाएगा। इसके बाद 30 अक्टबर को दोनों सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रचार के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nw4W0i
https://ift.tt/30REjLA
No comments