अजमेर, नवीन वैष्णव राजस्थान के अजमेर जिले के राजकीय कॉलेज की छात्रा का शव पुष्कर की पहाड़ियों में मिला है। 2 दिन पहले छात्रा कॉलेज के लिए...
अजमेर, नवीन वैष्णव राजस्थान के अजमेर जिले के राजकीय कॉलेज की छात्रा का शव पुष्कर की पहाड़ियों में मिला है। 2 दिन पहले छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी। इसके बाद उसके घर नहीं लौटने पर क्रिश्चयन गंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। परिजन ने नामजद युवक सहित अन्य के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं कथित आरोपी भी एक दिन पहले सेलफोज की गोली का सेवन करके जेएलएन अस्पताल में भर्ती हुआ था। परिजनों ने जताया गैंगरेप- हत्या का शक मृतका के नाना ने बताया कि अजमेर के क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र में उसकी दोहिती रहती थी । साथ ही राजकीय कॉलेज में पढ़ती थी। कॉलेज के लिए निकली दोहिती जब घर नहीं लौटी , तो उसकी तलाश की। साथ ही उसके पिता ने गुमशुदगी क्रिश्चयन गंज थाने में दर्ज कराई। उन्हें अंदेशा है कि सुनील रावत ने उसकी दोहिती का किडनैप करके चार पांच लोगों के साथ गैंगरेप किया और इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया, उसका शव पुष्कर की पहाड़ियों पर फेंक दिया। मृतका के नाना का आरोप- पुलिस समय रहते करती जांच, तो उसे बचाया जा सकता था मृतका के नाना ने आरोप लगाए कि पुलिस अगर समय रहते जांच कर लेती, तो उसकी दोहिती की जान बच सकती थी। मृतका के परिजन अजमेर जेएलएन में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ गए। जिस पर पुलिस ने शव का जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस जुटी मामले की जांच में आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने बताया कि कॉलेज छात्रा की लाश मिली है। एफएसएल और एमओबी से जांच करवा ली गई है। मौके से सेल्फोज की खाली बोतल भी मिली है। वहीं परिजन ने सुनील रावत पर संगीन आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। सुनील रावत को अचेतावस्था में शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुनील ने सेल्फोज की गोलियों का सेवन किया था जिससे उसकी हालत बिगड़ी थी। पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।मामले की जांच की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m9uZLn
https://ift.tt/3b6zy2Q
No comments