Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Patna Model Murder Case : पांच लाख रुपए देकर कराई गई थी मॉडल मोना की हत्या, पटना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

पटना चर्चित मॉडल मोना राय मर्डर केस में एक सुपरी किलर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि पांच लाख रुपये देकर हत्या कराई गई...

पटना चर्चित मॉडल मोना राय मर्डर केस में एक सुपरी किलर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि पांच लाख रुपये देकर हत्या कराई गई। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मोना की हत्या क्यों कराई गई? सुपारी का पैसा किसने दिया? कौन-सी राज़ छिपाने के लिए मोना का मर्डर कराया गया? पांच लाख की सुपारी देकर कराई गई हत्या पटना पुलिस ने चर्चित मोना राय मॉडल हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। पांच लाख रुपए सुपारी देकर मोना राय की हत्या कराई गई थी। भोजपुर के उदवंतनगर थाने के भगवतीपुर गांव से आरोपी भीम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 12 अक्टूबर को पटना में मॉडल मोना राय को गोली मारी गई थी। घर के दरवाजे पर मारी गई थी गोली राजीव नगर इलाके में मोना राय को उनके घर के दरवाजे पर गोली मारी गई थी। 16 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत गई थी। इस वारदात से सनसनी फैल गई थी। मोना के कमर में गोली फंसी थी और उनका लिवर डैमेज हो गया था। दोनों पांव ने काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया था। उनकी हालत लगातार नाजुक बनती जा रही थी, जिसके बाद मौत हो गई। मर्डर के लिए पांच लाख रुपए किसने दिए? बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब मॉडल मोना राय स्कूटी से अपनी बेटी के साथ थीं। पूरी वारदात बेटी के सामने ही हुई थी। मॉडल मोना राय पर हुए इस गोलीकांड के पीछे एक बिल्डर पर शक जताया जा रहा था। हालांकि पटना पुलिस अब तक कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मगर इतना जरूर कहा गया है कि मर्डर के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XFl0UB
https://ift.tt/3jvW3Tl

No comments