रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव अस्पताल में भर्ती है। उनके के आमरण अनशन के बाद अब सोम...
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव अस्पताल में भर्ती है। उनके के आमरण अनशन के बाद अब सोमवार को बीएसटीसी के छात्रों ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया है। रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से धरना दे रहे हैं। 8 दिनों से कोई सुनवाई नहीं होने के बाद आखिरकार अब BSTC अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन का रास्ता अपना लिया है। धरने पर बैठे हुए बेरोजगारों में से 2 अभ्यर्थियों ने सोमवार 18 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। 8 दिनों से भी कोई सुनवाई नहीं होने के बाद प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बीएसटीसी अभ्यर्थी जयपुर में जुटे। बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पास रोजगार प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता भी बंद हो जाएगा अभ्यर्थियों की मांग है कि कक्षा एक से पांचवी तक लेवल वन में सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि बीएड अभ्यर्थियों के पास लेवल 2, सेकंड ग्रेड शिक्षक, फर्स्ट ग्रेड शिक्षक सहित कई भर्तियों में मौके होते हैं। लेकिन बीएसटीसी में जो भर्ती होते हैं उनके पास सिर्फ लेवल प्रथम का ही मौका होता है। ऐसे में यदि लेवल-1 में B.Ed अभ्यर्थी को शामिल किया जाता हैं तो बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पास रोजगार प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता भी बंद हो जाएगा। 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में सरकार मजबूती से रखें पक्ष आमरण अनशन पर बैठे सचिन शर्मा का कहना है कि बीएसटीसी अभ्यर्थी पिछले 8 दिनों से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक भी सरकार की ओर से कोई वार्ता नहीं की गई है, साथ ही 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, उसमें बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से मजबूती से पक्ष रखने की मांग की गई है। कई राज्यों में level-1 से बीएड धारी अभ्यर्थियों को बाहर किया जा चुका है। ऐसे में राजस्थान सरकार भी इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लेकर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BT0FKw
https://ift.tt/3jgPX9d
No comments