चंदन कुमार, बक्सर देवी दुर्गा की आराधना के महानुष्ठान नवरात्र की धूम केंद्रीय कारा में भी है। अपने अपराधों की सजा भुगत रहे कैदी देवी दुर्ग...
चंदन कुमार, बक्सरदेवी दुर्गा की आराधना के महानुष्ठान नवरात्र की धूम केंद्रीय कारा में भी है। अपने अपराधों की सजा भुगत रहे कैदी देवी दुर्गा की आराधना कर उनसे क्षमा प्रार्थना कर रहे हैं। वो माता से मन्नत मांग रहे हैं ताकि सजा पूरी करने के बाद जब वह समाज में दोबारा लौट कर आए तो उनका जीवन बेहतर हो सके। 6 दर्जन से ज्यादा कैदी कर रहे पूजा केंद्रीय कारा तथा महिला मंडल कारा मिला कर छह दर्जन से ज्यादा कैदी नवरात्र में देवी पूजन कर रहे हैं। वहीं मुक्त कारागार में भी दर्जनों कैदी नवरात्र के पूजन में तल्लीन हैं। कारा के विभिन्न वार्डों में कलश स्थापना की गई है जहां कैदी सुबह और शाम दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ-साथ देवी जगदंबे की आरती भी कर रहे हैं। वैदिक मंत्रोचार तथा आरती की मधुर ध्वनि उसे पूरा जेल परिसर भक्ति मय हो जा रहा है । 54 कैदियों ने रखा उपवास जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा में 54 कैदी नवरात्रि में उपवास तथा पूजन अर्चन का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों में कलश स्थापना भी की गई है और कैदियों पूजा कर रहे हैं। इस दौरान पूजा में प्रयुक्त सामग्री एवं फल की व्यवस्था जेल प्रशासन कर रहा है। मुक्त और महिला मंडल कारा की अधीक्षक कुमारी शालिनी ने बताया कि मुक्त कारागार में कई कैदी सपरिवार रहते हैं जो कि देवी दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। वहीं, महिला मंडल कारा में 19 महिला कैदी नवरात्र में उपवास रखकर देवी की आराधना कर रही हैं। उनके लिए कारा प्रशासन आवश्यक सामग्रियां मुहैया करा रहा है। कारा अधीक्षक ने कहा कि उम्मीद है कि देवी दुर्गा कैदियों के जीवन में सकारात्मकता का संचार करेंगी ताकि, वह अपनी सजा काटने के बाद समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aQU47z
https://ift.tt/3iWrPbO
No comments