पटना बिहार के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला (लैब) किसी काम नहीं रहा। या तो कबाड़ हो चुका है या फिर आउटडेटेड। शिक्षा विभाग को इस ...

पटना बिहार के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में प्रयोगशाला (लैब) किसी काम नहीं रहा। या तो कबाड़ हो चुका है या फिर आउटडेटेड। शिक्षा विभाग को इस बात का अहसास है। इसके आमूलचूल परिवर्तन की कोशिशें जारी है। पटना आईआईटी की टीम इसमें राज्य सरकार को मदद करेगी। हाई-टेक होंगे सरकारी स्कूलों के लैब बिहार के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों की प्रयोगशालाओं को हाईटेक किया जाएगा। इसकी शुरुआत आदर्श स्कूलों से की जाएगी। उनका चयन भी कर लिया गया है। लैब को अपडेटेड करने और प्लस-टू स्टूडेंट को सायंस की जानकारी लायक बनाने की यह योजना के सहयोग से पूरा किया जाएगा। शिक्षा विभाग और आईआईटी पटना के बीच जल्द ही इसे लेकर करार होने वाला है। दुर्गापूजा बाद इसे धरातल पर उतारा जाएगा। IIT पटना और सरकार में होगा समझौता स्कूलों के लैब को आधुनिक बनाने को लेकर एक बैठक भी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रयोगशालाओं को उन्नत, विशिष्ट और हाईटेक बनाने में मदद का प्रस्ताव खुद आईआईटी पटना ने शिक्षा विभाग को दिया था। शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव ने पहले ही इसे स्वीकृति दे दी है। आईआईटी पटना की टीम एक प्रेजेंटेशन देगी, जिसके बाद एमओयू साइन किया जाएगा। फिर 50 आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों की लैब की मैपिंग होगी। इसमें पटना का बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, टीके घोष अकादमी, पटना हाई स्कूल, मिलर हाई स्कूल, पाटलिपुत्र स्कूल, आरएसएम हायर सेकेंडरी स्कूल और गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल को शामिल किया गया है। शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने टीओआई से बातचीत में बताया कि आईआईटी पटना के विशेषज्ञ सभी 9 हजार 360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने में सरकार की मदद करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहले से ही योजना पर काम कर रहा है। दशहरे के बाद हम इस संबंध में आईआईटी पटना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा विभाग स्कूलों में लैब स्थापित करने के लिए प्रिंसिपलों को पैसे ट्रांसफर करता था, लेकिन उनमें से कई को यह नहीं पता था कि भौतिकी या रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में क्या आवश्यक है। अब आईआईटी की टीम सरकारी स्कूलों के विज्ञान शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेगी। ताकि वो छात्रों को अच्छी ट्रेनिंग दे सकें।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3p2hC1d
https://ift.tt/3aArkj1
No comments