Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Live : Bihar Panchayat Chunav में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग जारी, मैदान में 81 हजार 616 उम्मीदवार

पटना के तीसरे फेज की वोटिंग ( Voting) जारी है। 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए...

पटना के तीसरे फेज की वोटिंग ( Voting) जारी है। 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए 6 हजार 796 बूथ बनाए गए हैं। 10 हजार 659 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 445 नक्सल प्रभावित बूथ हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 35 हजार से अधिक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसमें जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान तक शामिल हैं। मतदाताओं में विश्वास बहाल करने के लिए विशेष छापेमारी, कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और फ्लैग मार्च भी कराया गया था। Bihar Panchayat Chunav Third Phase Voting Updates यहां पढ़ें-: रानीगंज के बूथ संख्या 312 में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी 9:06 AM : अररिया जिले के रानीगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतियोना बूथ संख्या 312 में जिला परिषद सदस्य पद का ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण मतदान रुका हुआ है। उजियारपुर प्रखंड के बूथ संख्या 244 पर मोबाइल को लेकर हंगामा, वोटिंग बाधित समस्तीपुर जिले में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव का वोटिंग जारी है। उजियारपुर प्रखंड व दलसिंह सराय प्रखंड में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान उजियारपुर प्रखंड के बूथ संख्या 244 पर पुलिसकर्मी व पोलिंग एजेंट के बीच जमकर बवाल हुआ, जिसे कारण मतदान बाधित है। बताया जाता है कि पोलिंग एजेंट ने मोबाइल लेकर जाना मना है बावजूद इसके मोबाइल लेकर बैठे थे जांच के दौरान पुलिसकर्मी ने मोबाइल निकालने के लिए बोला उस पर पुलिसकर्मी से उलझ गए और जमकर हंगामा होने लगा। नरकटियागंज के 27 पंचायतों के लिए वोटिंग जारी प. चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड के 27 पंचायतों के 387 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम के 5 बजे तक होगा। 387 बूथों में से 268 बूथ अति संवेदन व 119 बूथ संवेदन शील घोषित किये गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि किसी भी बूथ पर उपद्रवी तत्व एक्टिव होते हैं तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटने को कहा गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3An07uA
https://ift.tt/3FsrHdO

No comments