दतिया एमपी के दतिया में मोबाइल की बैटरी से खेलना तीन बच्चों को भारी पड़ गया है। खेल के दौरान बैटरी फट गया है, इसमें तीन बच्चे घायल हो गए ...

दतिया एमपी के दतिया में मोबाइल की बैटरी से खेलना तीन बच्चों को भारी पड़ गया है। खेल के दौरान बैटरी फट गया है, इसमें तीन बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। दरअसल, तलैया मोहल्ले में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर तीन बच्चे बुधवार की शाम को मोबाइल की बैटरी से खेल रहे थे। अचानक खेलते-खेलते मोबाइल की बैटरी एक तेज धमाके के साथ फट गई। बैटरी फट जाने की वजह से 11 साल का सुमित, 7 साल का गौरव और 6 साल का रमन गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही घर के सदस्य बच्चों की तरफ दौड़े तो उन्होंने घायल बच्चों को देखते ही चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद जख्मी बच्चों को तुरंत एंबुलेंस के सहारे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है। बैटरी के टुकड़े बच्चों के शरीर में भी घुस गए, जिन्हें डॉक्टरों ने उपचार के दौरान बाहर निकाला। फिलहाल तीनों बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन उनके शरीर पर जख्म बरकरार हैं, जिनका उपचार जारी है। गौरतलब है कि एमपी में पहले भी मोबाइल की बैटरी फटने से लोग घायल हुए हैं। कई बार लोगों की जान भी गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pLof8O
https://ift.tt/3Czw3xG
No comments