अमन राज, नवादा नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला नटराज सिनेमा के निकट शिक्षक राजीव रंजन के बंद घर से 10 लाख की चोरी हुई है। शि...
अमन राज, नवादा नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला नटराज सिनेमा के निकट शिक्षक राजीव रंजन के बंद घर से 10 लाख की चोरी हुई है। शिक्षक राजीव रंजन ने बताया कि वो अपने पैतृक गांव रोह थाना क्षेत्र के रसोई गए थे। उनके घर पर नवरात्री का पूजा धूमधाम से होती है। उसी में लोग सपरिवार गांव गए थे। शिक्षक के घर 10 लाख की चोरी शिक्षक राजीव रंजन के मुताबिक कई बार शाम के समय वो घर देखने जरूर लौटते थे लेकिन विजयादशमी पूजा के बाद वो नवादा नहीं आए। अचानकर 17 अक्टूबर को उनके जाननेवालों ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। शिक्षक ये खबर मिलते ही घर पहुंचे तो पाया कि घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख के सोने के जेवरात समेत सहित कई कीमती सामान गायब हैं। इधर मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की। पुलिस गश्त पर उठे सवाल शिक्षक राजीव रंजन का आरोप है कि अगर इलाके में पुलिस की गश्त सही से होती तो चोरों की हिम्मत नहीं थी कि किसी घर में सेंधमारी कर पाते। इधर शिक्षक के परिवार में चोरी के बाद लोग बेहद परेशाान हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Z5DPkt
https://ift.tt/3pbyl2u
No comments