Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Nawada News : नवादा में दो गांवों का झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम पर ही हमला, भीड़ ने थानेदार को किया जख्मी

अमन राज, नवादा नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके के गांव मनमा और नरहट थाना क्षेत्र के झिकरूआ गांव के दर्जनों लोग पुराने विवाद को लेकर सोमवार...

अमन राज, नवादा नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके के गांव मनमा और नरहट थाना क्षेत्र के झिकरूआ गांव के दर्जनों लोग पुराने विवाद को लेकर सोमवार की रात आपस में ही उलझ गए। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसे सुलझाने के लिए दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला उल्टा हो गया। भीड़ ने पुलिस पर ही कर दिया हमला बताया जा रहा है कि दोनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग हिसुआ डीह रेलवे गुमटी पहुंच गए और मारपीट-रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस घटना में कई बाहरी लोग और आते-जाते लोग भी जख्मी हो गए। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ और नरहट थाने की पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कोशिश थी कि किसी तरह से हालात संभाले जाएं। हिसुआ थानेदार जख्मी लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। भीड़ ने पलट कर दोनों थानों की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग से पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। इसकी वजह से कई यात्री और हिसुआ के थानेदार राजीव कुमार पटेल भी जख्मी हो गए। हालांकि किसी तरह से पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस की कड़ी कार्रवाई पुलिस पर भी हमले के बाद कड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान दोनों गांव के 9 लोगों को गिरफ्तार कर हिसुआ थाने ले आया गया। गिरफ्तार लोगों में अशोक कुमार, सुधीर सिंह, दीपक कुमार ,गोपाल कुमार, विनय कुमार सभी ग्राम मनमां और वहीं रॉकी कुमार, दीपू कुमार ,दिनकर कुमार, नवीन सिंह झिकरुआ गांव के बताए जा रहे हैं। यूरिया वितरण को लेकर पहले भी हुआ था बवाल बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले यूरिया वितरण के वक्त दोनों गांव के लोग आपस में उलझ गए थे और झगड़े में एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी हुआ था। इसी बात को लेकर सोमवार की रात को हिसुआ- नरहट पथ पर रेलवे गुमटी के समीप फिर से बवाल भड़का।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3a53nQT
https://ift.tt/3a9i9G0

No comments