पटना दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जिला प्रशासन का ट्रैफिक रूट प्लान लेकर तैयार है। सप्तमी से मंगलवार को श्रद्धालुओं के...
पटना दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जिला प्रशासन का ट्रैफिक रूट प्लान लेकर तैयार है। सप्तमी से मंगलवार को श्रद्धालुओं के पंडाल खुलने के बाद भारी भीड़ को देखते हुए शहर के कई रास्तों पर वाहनों के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। 15 दिन तक बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध मंगलवार से 15 अक्टूबर की शाम तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के आसपास पार्किंग नहीं होगी। पटना नगर निगम क्षेत्र में 15 अक्टूबर तक बसों, ट्रकों, ट्रैक्टरों जैसे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह सभी सरकारी/गैर सरकारी/अर्द्ध सरकारी/निजी वाहनों पर लागू होगा। कुछ जगह वन वे रहेगा ट्रैफिक यातायात योजना के अनुसार अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक दोनों तरफ छोटे वाहनों को चलने की अनुमति होगी, जबकि गांधी चौक से गायघाट तक यातायात एकतरफा होगा। गायघाट से आने वाले वाहनों को बिस्कोमौन चौराहे के दक्षिणी ओर से कुम्हरार की ओर पुराने बाईपास की ओर मोड़ा जाएगा। गायघाट से दीदारगंज और अशोक राजपथ से मखनियाकुआं सड़कें भी वाहनों के लिए वन-वे होंगी। अशोक राजपथ पर सभी व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये रोड रहेंगे गाड़ियों के लिए बंदगोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड और दिनकर गोलांबर से मछुआटोली तक वाहनों के लिए बंद रहेगा। अशोक राजपथ से पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों को गांधी चौक और सैदपुर रोड होते हुए मोइनुल हक स्टेडियम की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पुराने बायपास से पटना जंक्शन तक भट्टाचार्य रोड, चिरायतांड पुल के रास्ते निजी वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। वाणिज्यिक छोटे वाहन (टेम्पो) करबिगहिया होते हुए मीठापुर आरओबी और आर-ब्लॉक की ओर जा सकते हैं। इन सड़कों पर मिलेगा डायवर्जन सगुना मोड़ से पटना एयरपोर्ट आने वाले हल्के वाहन बेली रोड से रुक्कनपुरा, जगदेवपथ, राजा बाजार और बीएमपी होते हुए जाएंगे। हड़ताली चौक की ओर यात्रा करते समय ये वाहन राजा बाजार फ्लाईओवर से आगे बढ़ सकते हैं। राजीव नगर से पटना एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री अटल पथ से जाएंगे। हड़ताली मोड़ से पटना जंक्शन और एग्जिबिशन रोड की ओर आने वाले वाहनों को आईटी राउंडअबाउट से बीरचंद पटेल पथ की ओर आरओबी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बेली रोड से गांधी मैदान जाने वाले यात्रियों को वोल्टास मोड़ से डायवर्ट कर छज्जूबाग से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे। इन जगहों पर रहेगी अस्थायी पार्किंग जेपी राउंडअबाउट के पास फ्रेजर रोड, बुद्ध स्मृति पार्क, बीरचंद पटेल पथ की सर्विस लेन, जीपीओ गोलांबर से आर-ब्लॉक, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बीएसईबी मुख्यालय, पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज सहित 13 अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Av86G5
https://ift.tt/3ax96ix
No comments